29 Mar 2024, 02:03:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

रिया ने युक्रेन की खिलाड़ी को हराया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 20 2019 7:03PM | Updated Date: Nov 20 2019 7:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित अरेरा क्लब में आज 25 हजार डॉलर प्राइजमनी वाले आईटीएफ वुमेन्स टूर्नामेंट का संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस.एल. थाउसेन के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा आकाश में गुब्बारे छोड़े गए। टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमेन डॉ. निर्भय श्रीवास्तव ने खेल संचालक डॉ. थाउसेन का स्वागत किया। इस अवसर पर अरेरा क्लब के सचिव वसीम अख्तर, एसबीआई के डीजीएम पी.के. बंसल, टूर्नामेंट डायरेक्टर मनोज कुकरेजा सहित अन्य पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक और खिलाड़ी मौजूद थे। डॉ. थाउसेन ने कहा कि मध्य प्रदेश की राजधानी में अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन गौरव का विषय है।

 

इस आयोजन के माध्यम से विश्व के अनेक देशों की टेनिस प्रतिभाओं के प्रदर्शन से भोपालवासियों को रूबरू होने का अवसर मिला है। उन्होंने आयोजक अरेरा क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए क्लब के पदाधिकारियों को सुझाव दिया कि वे प्राइस मनी को 50 हजार डालर किए जाने के लिए आईटीएफ को प्रस्ताव भेंजे।  उन्होंने कहा कि टेनिस खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल विभाग द्वारा प्रभावी पहल की जा रही है। प्रदेश के खिलाड़ियों को टेनिस एक्सपोजर दिलाने के उद्देश्य से 23 से 30 नवम्बर तक भोपाल में टेनिस एम.पी. रैंकिग कॉम्पटीशन किया जा रहा है। इसके माध्यम से टेनिस खिलाड़ियों को प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।

 

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश टेनिस का हब बने इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। ग्वालियर, भोपाल और इन्दौर में आईटीएफ टूर्नामेंट के माध्यम से भागीदारी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने बताया कि विश्वस्तरीय मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी चिंकी यादव और एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने भारत को शूटिंग खेल में ओलम्पिक कोटा दिलाया है। खेल संचालक डॉ. थाउसेन ने खिलाड़ियों के भोपाल आगमन पर उनका स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी।  टुर्नामेंट के अंतर्गत आज से मुख्य मुकाबले प्रारंभ हुए जिसमें 6 सिंगल्स और 6 डब्ल्स मुकाबले खेले गए सिंगल्स में खिलाड़ियों ने जहाँ अगले दौर में प्रवेश किया, वहीं डब्ल्स की छह टीमों ने क्वाटर फायनल में जगह बनाई।

 

आज खेले गए सिंगल्स के रोमांचक मुकाबले में भारत की रिया भाटिया ने यूक्रेन की बेलेरिया स्ट्राकोवा को 1-6, 7-6(12), 6-3 से हराया। रिया ने पहले सेट में पिछड़ने के बावजूद अपना धैर्य नहीं खोया और बड़ा उलटफेर करते हुए यह मुकाबला जीता। सिंगल्स के अन्य मुकाबलों में लेटवेनिया की खिलाड़ी डाइना मरचेनकेविका ने भारत की राशि मालवीय को 6-0, 6-2 से, जापान की इरी होजुमी ने चाइना की डेन नी वांग को 6-1, 6-1 से परास्त किया। इसी प्रकार जर्मनी की सराह रिबेका सेक्यूलिक ने स्विटजरलैण्ड की जेक्लीन कावाज अवाड को 6-4, 6-4 से, भारत की करमन कौर ने स्रेहल माने को 6-1, 6-1 से तथा जापान की हीरोको क्वाता ने कजाकिस्तान की गोज़ल इनीटडिनोवा को 6-0, 6-2 से परास्त किया।

 

इसी प्रकार आज खेले गए डब्ल्स मुकाबलों में भारत की रितुजा भोसले और ग्रेट ब्रिटेन की एमली वेवली स्मिथ की जोड़ी ने इजराइल की खिलाड़ी ब्लादा केटिक और भारत की प्रार्थना थोम्वरे की जोड़ी को 6-2, 6-4 से हराया। बुलगारिया की पेटिया अर्शिनकोवा और जरगाना टोपालोपा ने स्विटजरलैण्ड की जेक्लीन कावाज अवाद और थाइलैण्ड की नुदनिदा लुंगनम को 7-6 (4), 6-4 से, भारत की आरती मुनियन और सिंगापुर की सारा पंग की जोड़ी ने भारत की रश्मिका श्रीवल्ली और अविका संगवाल को 6-2, 6-2 से, भारत की जेनिफर लुईखम और मीहिका यादव की जोड़ी ने भारत की ही हुमरा बेगम शेख और सारा यादव की जोड़ी को 7-5, 4-6, 10-6 से, थाईलैण्ड की पुन्निन कोवापितुकतेद और रशिया की मारिया टीमोफीबा ने टर्की की बिरफु केन्जि और ग्रेट ब्रिटेन की फ्रेया क्रिस्टी को 4-6, 7-5, 10-6 से तथा आस्ट्रेलिया की मेलिनी क्लफनर और जर्मनी की साराह रेबेका  ने भारत की श्रव्या शिवानी और स्रेहल माने को 6-2, 6-2 से परास्त किया।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »