28 Mar 2024, 21:00:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

दिल्ली हाफ मैराथन के 40 हजार प्रतिभागियों के लिए तैयारियों पूरीं

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 17 2019 5:17PM | Updated Date: Oct 17 2019 5:17PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। एअरटेल दिल्ली हाफ मैराथन के प्रमोटर प्रोकैम इंटरनेशनल ने रविवार 20 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले इस विश्व प्रसिद्ध मैराथन के 15वें संस्करण में हिस्सा लेने वाले 40 हजार से अधिक धावकों के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रोकैम इंटरनेशनल ने दिल्ली हाफ मैराथन की तैयारियों को लेकर विस्तृत खाका पेश किया है जिसमें रूट मैप से लेकर मेडिकल सुविधाएं एवं अन्य महत्वपूर्ण चीजें शामिल हैं। इस अवसर पर एआईएमएस के महासचिव और रेस डायरेक्टर हग जोन्स, दक्षिण जिला डीसीपी अतुल ठाकुर, मेडिकल डायरेक्टर संदीप जैन, नई दिल्ली जिला डीसीपी डॉ इश सिंघल, डेविक अर्थ की सीईओ भूमिका कृष्णन, एनडीएमसी के मेडिकल आफिसर हेल्थ डॉ रमेश कुमार और प्रोकैम इंटरनेशनल के संयुक्त प्रबंध निदेशक विवेक सिंह जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। दक्षिण जिला के डीसीपी अतुल ठाकुर ने कहा,‘‘स्थानीय पुलिस, ट्रैफिक एवं सुरक्षा एजेंसियों के बीच करीबी तालमेल होगा। हम हर किसी की सुरक्षा चाहते हैं और एडीएचएम को सुरक्षित सम्पन्न कराना हमारी जिम्मेदारी है।
 
हम इसके लिए पूरा सहयोग और समर्थन के साथ आगे आएंगे। हमारे यहां से पुलिस कप के तहत 321 पुलिसकर्मी भी हिस्सा ले रहे हैं।’’ एनडीएमसी के मेडिकल आफिसर ऑफ हेल्थ डॉ रमेश कुमार ने कहा कि उनकी टीम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी कि हाफ मैराथन का कोर्स रेस के बाद भी साफ सुथरा बना रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम रेस से पहले और रेस के दौरान तो काम करेंगे ही। हमारा काम रेस के बाद भी जारी रहेगा। हम इस मैराथन से निकलने वाले वेस्ट को यथाशीघ्र हटाने पर काम करेंगे। इसके लिए 40-42 स्टेशंस पर रेस के दौरान 200 से 250 लोग काम पर लगे होंगे।’’एआईएमएस के महासचिव और रेस डायरेक्टर हग जोंस ने कहा, ‘‘एडीएचएम का कोर्स इस तरह तैयार किया गया है कि यह दुनिया को नई दिल्ली की छवि दिखाएगा। यह हाफ मैराथन में दौड़ने वाले धावकों के लिए भी महान संदेश होगा। बीते साल की तुलना में रेस कोर्स मे कुछ बदलाव किए गए हैं और मुझे आशा है कि धावकों को यह बदलाव पसंद आएगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »