29 Mar 2024, 14:20:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पुणेरी के खिलाफ 100 फीसदी देंगे: जोगिंदर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 10 2019 1:28AM | Updated Date: Aug 10 2019 1:28AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अहमदाबाद। प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में विजयरथ पर सवार दबंग दिल्ली की टीम शनिवार को यहां पुणेरी पल्टन के खिलाफ होने वाले लीग के चौथे चरण के अपने अगले मैच में भी विजयक्रम जारी रखना चाहेगी। दबंग दिल्ली पांच मैचों में चार जीत और एक हार के साथ 21 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर कायम है। वहीं, पुणेरी की टीम पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ 10 अंक लेकर 11वें नंबर पर है। पुणेरी ने पिछले दो मुकाबलों में पटना पाइरेट्स और गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स को मात दी है। पुणेरी के इस प्रदर्शन को देखते हुए दबंग दिल्ली के कप्तान जोगिंदर नरवाल का कहना है कि उनकी टीम पुणेरी टीम को हलके में नहीं लेगी।

जोगिंदर ने मैच की पूर्वसंध्या पर कहा, ‘‘पुणेरी ने लगातार दो मैच जीतकर शानदार वापसी की है। इसलिए हमारा मानना है कि लीग में सभी टीमें काफी अच्छी है और किसी को भी कम नहीं आंक सकते। पुणेरी के खिलाफ भी हम अपना शत प्रतिशत देंगे और जीत की लय जारी रखना चाहेंगे।’’ अहमदाबाद चरण में दिल्ली को अपना एक ही मैच खेलना है और ऐसे में टीम चाहेगी कि वह इस मैच को जीतकर चेन्नई चरण के लिए अच्छी तैयारी करे। चेन्नई चरण में टीम को अपना पहला मैच बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ खेलना है।

दबंग दिल्ली को एक बार फिर अपने स्टार खिलाड़ी नवीन कुमार से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जो इस सीजन में अब तक 54 अंक हासिल कर चुके हैं और पांच मैचों में से चार में सुपर-10 लगा चुके हैं। जोगिंदर ने अपनी रणनीतियों को लेकर कहा, ‘‘मैट पर हर दिन एक नया खेल होता है और जो अच्छा करता है वह जीतता है। इसलिए हमारा मानना है कि हमें जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी योजना और रणनीतियों को ठीक तरह से लागू करना होगा।’’ दूसरी तरफ अनूप कुमार के मार्गदर्शन में खेल रही पुणेरी की टीम की कोशिश जीत की हैट्रिक लगाने की होगी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »