29 Mar 2024, 02:41:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारत-कोरिया अम्बेस्डर कप ताइक्वांडो में उतरे 326 खिलाड़ी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 8 2019 8:26PM | Updated Date: Jun 8 2019 8:26PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली।  पूरे भारत से 326 खिलाडियों ने द्वितीय अखिल भारतीय इंटर साई - कोरिया अम्बेस्डर कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन कोरियन कल्चरल सेंटर और भारतीय खेल प्राधिकरण  के सहयोग से हुआ, जिसका उद्घाटन भारत में कोरिया गणराज्य के राजदूत शिन बोंगकिल, कोरियन कल्चरल सेंटर के निदेशक किम कुम प्योंग, कार्यकारी निदेशक हुंडई इंडिया एहन यंग जीन और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग सेल के क्षेत्रीय निदेशक संजय सारस्वत तथा खिलाड़ियों  की मौजूदगी में हुओ प्रतियोगिता दो भागों गएरुगी और पूमसे में आयोजित की जा रही है। 326 खिलाडियों में से 263 खिलाडियों ने गएरुगी में 63 खिलाडियों ने पूमसे में हिस्सा लिया। गएरुगी में कुल 223 मैच होंगे। पहले दिन में 70 मैच, दूसरे दिन 102 मैच और तीसरे दिन 51 मैच होंगे।

10 जून को विजेताओं को पदक से सम्मानित किया जायेगो चयनित विजेताओं को हुंडई के सहयोग से कोरिया में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही खिलाड़ियों को चुनचेओं कोरिया ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप और किमुन्यांग कप इंटरनेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगो शिन बोंगकिल ने इस अवसर पर कहा, ‘‘ताइक्वांडो ने हमें भारत के युवाओं से जुड़ने में मदद की है मुझे खुशी है कि ताइक्वांडो की लोकप्रियता भारत में तेजी से बढ़ रही है। मेरा सपना है कि क्रिकेट की तरह ही ताइक्वांडो भी लोकप्रिय खेल बने।

मुझे उम्मीद है कि भारत के खेल मंत्रालय और सभी ताइक्वांडो संघों के पूर्ण सहयोग से हम आने वाले समय में देश में ताइक्वांडो की लहर लाने में सक्षम होंगे भारतीय खेल प्राधिकरण की महानिदेशक नीलम कपूर ने भारत में ताइक्वांडो कोच और ट्रेनिंग के विकास के कोरियाई कल्चरल सेंटर में सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह खेल और सांस्कृतिक सहयोग दोनों देशों की दोस्ती को न ही केवल एक मजबूती देगा बल्कि साथ ही ताइक्वांडो खेल को एक अलग मुकाम पर ले जाएगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »