19 Apr 2024, 03:50:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

HDFC बैंक ने नेक्स्ट-जनरेशन मोबाईल बैंकिंग एप लॉन्च किया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 28 2018 12:47PM | Updated Date: Nov 28 2018 12:48PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। एचडीएफसी बैंक ने नेक्स्ट जनरेशन मोबाईल बैंकिंग एप का अनावरण किया जो आॅन द गो रहते हुए ग्राहकों को अपने बैंक खाते की सुगम पहुंच प्रदान करेगा। नेक्स्ट-जन ऐप द्वारा ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार अपने तरीके से बैंकिंग कर सकेंगे। इसमें सहज, समझदार नैविगेशन है और इसमें विस्तृत सिक्योरिटी तथा एक्सेस के लिए बायोमीट्रिक लॉग इन जैसी खूबियां हैं। यह विनिमयों को 3 आसान श्रेणियों पे, सेव एवं इन्वेस्ट में समूह में बांटकर ग्राहकों के लिए वित्तीय एवं तकनीकी शब्दावली के उपयोग की जरूरत को समाप्त करता है।
 
 नया बैंकिंग ऐप नई दिल्ली में बैंक की वार्षिक डिजिटल इनोवेशन  समिट 2018 (डीआईएस) में लॉन्च किया गया। डिजिटल इनोवेषन समिट बैंक के लिए टेक्नॉलॉजी द्वारा संचालित इनोवेटिव उत्पादों एवं सेवाओं के प्रदर्शन एवं लॉन्च के लिए मार्की ईवेंट है। डीआईएस 2018 में नए लॉन्च के बारे में नितिन चुग, कंट्री हेड डिजिटल बैंकिंग, एचडीएफसी बैंक ने कहा नेक्स्ट-जन मोबाईल बैंकिंग ऐप आसान एवं समझदार ऐप है, जिसके माध्यम से आप अपनी सुविधानुसार और अपने तरीके से बैंकिंग कर सकते हैं।
 
सन 2014 में बैंक ने वाराणसी में गंगाघाट पर ‘बैंक आपकी मुट्ठी में’ टैगलाईन के साथ डिजिटल बैंकिंग की यात्रा की शुरुआत की थी। पिछले चार सालों में बैंक ने ग्राहकों के लिए टेक्नॉलॉजी के उपयोग में तीव्र प्रगति की है। आज नेक्स्ट-जन मोबाईल बैंकिंग ऐप हमारे ग्राहकों से सुरक्षा एवं बेहतरीन अनुभव का वायदा करता है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »