23 Apr 2024, 13:18:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अमेजॉन ने त्योहारी सीजन से पहले मप्र में अपने वितरण नेटवर्क का किया विस्तार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 21 2018 11:06AM | Updated Date: Sep 21 2018 11:08AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। अमेजॉन ने मध्यप्रदेश में अपने स्वयं के डिलीवरी नेटवर्क के विस्तार की घोषणा की है, जिसमें इंदौर, भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद और सागर जैसे कई शहर शामिल हैं। इस विस्तार के साथ अब राज्य में अमेजॉन के 30 से अधिक डिलीवरी स्टेशन व सर्विस पार्टनर नॉड्स और 200 आई हैव स्पेस स्टोर हैं। डिलीवरी नेटवर्क की यह 3 गुना वृद्धि अमेजॉन को अपनी खुद की वितरण सेवाओं के जरिए राज्यभर में टियर 3 और टियर 4 स्थानों में और भी बेहतर ढंग से पहुंचने में सक्षम बनाएगी।
 
अमेजॉन के वितरण नेटवर्क में विस्तार के बारे में अमेजॉन इंडिया में लास्ट माइल आॅपरेशंस के निदेशक अवनीश सिंह ने कहा हम मानते हैं कि ग्राहक तेज और भरोसेमंद डिलीवरी के हकदार हैं, फिर चाहे वे कहीं भी रहते हों या कहीं भी स्थित हों। ईकॉमर्स को रोजमर्रा की जिंदगी का एक हिस्सा बनाने के हमारे विजन के अनुरूप, हमने मध्यप्रदेश में अपने वितरण नेटवर्क को और भी बढ़ाया है।
 
यह खासतौर पर आने वाले त्योहारी सीजन में हमें अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने और साथ ही हमारे प्राइम कस्टमर्स को मुफ्त और तेज डिलीवरी उपलब्ध कराने सक्षम बनाएगा। हमें यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि अब हमारे पास हमारे और सर्विस पार्टनर्स द्वारा प्रबंधित 30 से अधिक डिलीवरी स्टेशन और 200 से अधिक आई हैव स्पेस पार्टनर स्टोर्स हैं, जो अंतिम सिरे तक की हमारी डिलीवरी क्षमता को मजबूती देते हैं और हमें क्षेत्र में बैतूल, छतरपुर, मुरैना और पटेरा जैसे दूरस्थ इलाकों तक डिलीवरी करने में समर्थ बनाते हैं।
 
सर्विस पार्टनर प्रोग्राम अमेजन लॉजिस्टिक्स के लास्ट माइल मॉडलों में से एक है, जिसमें उद्यमी अमेजॉन के स्थानीय वितरण नेटवर्क प्रदाताओं के रूप में कार्य करते हैं और दूर-दराज के अंतिम बिंदु तक भी वितरण संभव बनाते हैं। देशभर के 320 शहरों में कंपनी के 350 से अधिक सर्विस पार्टनर नॉड्स हैं। अमेजन इंडिया के स्टोर पार्टनर प्रतिदिन औसतन 20 से 30 पैकेज वितरित करते हैं, जिस पर उन्हें हर डिलीवरी के लिए पारिश्रमिक मिलता है। इस प्रमुख कार्यक्रम के तहत अमेजॅन इंडिया के पास अब 225 से अधिक शहरों में 17500 से ज्यादा स्टोर हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »