20 Apr 2024, 00:39:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

देश में बढ़ी खाने के तेलों की मांग अगस्त में आयात 11 फीसदी चढ़ा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 16 2018 12:39PM | Updated Date: Sep 16 2018 12:40PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पुणे। रुपए में गिरावट के बावजूद देश में इस साल अगस्त में खाद्य तेलों का आयात 11 फीसदी बढ़कर 15.12 लाख टन हो गया, पिछले महीने कम आयात होने और आयात के लिहाज से पाम तेल के आकर्षक होने से आयात बढ़ा है। उद्योग संगठन साल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने यह जानकारी दी। भारत, दुनिया में खाद्य तेल के अग्रणी खरीदार देशों में शामिल है, पिछले साल इसी माह में 13.61 लाख टन खाद्य और अखाद्य तेलों की खरीदारी की गई।
 
एसोसिएशन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल अगस्त में पाम तेल का आयात छह फीसदी बढ़कर 9,20,894 टन हो गया, जो पिछले साल इसी माह में 8,68,744 टन था, पाम तेलों में कच्चे पाम तेल (सीपीओ) का आयात 6,00,019 टन से बढ़कर 6,49,570 टन हो गया, जबकि कच्चे पाम कर्नेल तेल (सीपीकेओ) का आयात इस अवधि में 4,600 टन से बढ़कर 12,762 टन पर पहुंच गया। हालांकि, आरबीडी पामोलिन तेल का आयात अगस्त 2018 में कम यानी 2,58,562 टन रहा जो इससे पिछले साल की इसी अवधि में 2,64,125 टन रहा था, देश में कुल खाद्य तेल आयात का 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सा पाम तेल का है, पाम तेलों के अलावा देश ने सॉफ्ट तेल का भी आयात किया है जिनकी मात्रा इस वर्ष अगस्त में बढ़कर 544700 टन हो गई, जो पिछले साल समान अवधि में 468181 टन ही था।
 
सॉफ्ट तेलों में सोयाबीन तेलों का आयात अगस्त 2018 में बढ़कर 312049 टन हो गया, जो पिछले साल 289746 टन ही था, जबकि सूरजमुखी तेल का आयात बढ़कर 208142 टन हो गया जो पिछले साल की सामान अवधि में 133396 टन ही था। हालांकि, इस अवधि में रैपसीड तेल का आयात पहले के 45039 टन से घटकर 24509 टन रह गया, अक्टूबर 2018 में कुल खाद्य तेलों का आयात 147-148 लाख टन होने का अनुमान लगाया है, जो पिछले वर्ष 154.4 लाख टन के हुए आयात से कम है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »