24 Apr 2024, 12:53:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

टाटा मोटर्स ने स्थायी सार्वजनिक परिवहन के भविष्य को प्रदर्शित किया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 29 2018 2:10PM | Updated Date: Aug 29 2018 2:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बेंगलुरू। स्थायी सार्वजनिक परिवहन के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए भारत का अग्रणी बस ब्रांड टाटा मोटर्स बसवर्ल्ड इंडिया 2018 में अपने पांच नए सार्वजनिक परिवहन वाहनों का प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। बसवर्ल्ड इंडिया दुनिया में सबसे बड़ी बी2बी बस एवं कोच प्रदर्शनी है। इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए जाने वाले ट्रांसपोर्ट समाधानों की नई रेंज में शामिल होंगे - स्टारबस अल्ट्रा एसी 22-सीटर पुश बैक, स्टारबस 12-सीटर एसी मैक्सी कैब, विंगर 12-सीटर, टाटा 1515 एमसीवी स्टाफ बस और मैग्ना इंटरसिटी कोच।
 
यह सभी वाहन अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और आधुनिक सुरक्षा खूबियों से सुसज्जित हैं। ये नए वैरिएंट्स अपनी शानदार डिजाइन, उत्कृष्ट ईंधन दक्षता और लंबी सर्विस लाइफ की बदौलत यात्रा को आनंददायक और सुरक्षित बनाते हैं। इस अवसर पर टाटा मोटर्स में पैसेंजर कॉमर्शियल व्हीकल के प्रोडक्ट लाइन प्रमुख  रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि बसवर्ल्ड 2018 में हमारा प्रदर्शन भारत के बस सेगमेंट के लिए तैयार सर्वश्रेष्ठ समाधानों का प्रमाण है, जिसमें ड्राइवर और यात्रियों के आराम और सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है।
 
टाटा मोटर्स में यात्री वाणिज्यिक वाहन के विक्रय एवं विपणन प्रमुख संदीप कुमार ने कहा हम प्लैटिनम स्पॉन्सर के तौर पर बसवर्ल्ड इंडिया 2018 के साथ जुड़कर प्रसन्न हैं। इसमें इंटरसिटी ऐप्लीकेशन के लिए संपूर्ण समाधान के रूप में प्रस्तुत मैग्ना भारत की पहली बस बॉडी काम्प्लाएंट (बीबीसी) लक्जरी इंटरसिटी बस है। यह दो पॉवर नोड्स (180 एचपी और जल्द ही 230 एचपी में लॉन्च) में उपलब्ध है। 35-44 सीटों की क्षमता वाले नए कोच का बूट स्पेस 7.5 क्यूबिक मीटर है और इसमें क्यूमिन्स आईएसबीई 5.9 इंजन, टाटा जी750 गियरबॉक्स, वीओआईटीएच रिटार्डर और माकोर्पोलो बस बॉडी है। मैग्ना का एक्सटीरियर आकर्षक है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »