24 Apr 2024, 03:03:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने की ओवरड्राफ्ट सुविधा की शुरुआत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 24 2018 10:26AM | Updated Date: Aug 24 2018 10:26AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बैंगलोर। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक जो उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली एक सहायक बैंक है, उसने राष्ट्रीय स्तर पर बैंक शाखाओं में माइक्रो और स्मॉल एंटरप्राइजेज (एमएसई) ग्राहकों के लिए ओवरड्राफ्ट (ओडी) सुविधा लॉन्च करने की घोषणा की।  यह सुविधा बैंक द्वारा उपलब्ध मौजूदा एमएसई टर्म लोन में एक ऐड-आॅन प्रोडक्ट है। ओडी सुविधा सभी एमएसई को कॉम्पीटिटिव रेट आॅफ इंटरेस्ट पर 50 लाख रुपए या उससे अधिक के कारोबार होने पर उपलब्ध होती है। यह रेट आॅफ इंटरेस्ट एक वर्ष के लिए होगा जिसकी न्यूनतम क्रेडिट लिमिट 11 लाख एवं अधिकतम 50 लाख के बीच होगी जिसे वार्षिक आधार पर रिन्यू किया जा सकेगा।
 
 इस सुविधा की प्रमुख विशेषताओं में से एक एमएसई ग्राहकों को केवल उपयोग की गई राशि पर ईएमआई का भुगतान करने की सुविधा देता है एवं ओडी फैसिलिटी की अवधि के दौरान किसी भी समय राशि को चुकाया जा सके जिससे क्रेडिट लिमिट को उसकी मूल राशि में दुबारा भरा जा सके। यह विशेष सुविधा उन एमएसई ग्राहकों को क्रेडिट सीमा का लाभ उठाने का अधिकार देती है जिससे वे अपने कैश फ्लो को स्मार्ट और अधिक कुशलतापूर्वक प्रतिबंधित कर सकें एवं इसे यह ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है कि इस सेगमेंट के लिए लोन उनके व्यापार की गतिशीलता और आवश्यकताओं के अनुसार लचीला हो।
 
उज्जीवन एसएफबी भी कम्पोजिट लोन प्रदान करता है, जिसमें ओवरड्राफ्ट फसिलिटी को मौजूदा एमएसई टर्म लोन प्रोडक्ट्स के साथ जोड़ा जा सकता है। इससे ग्राहकों को उनकी लॉन्ग टर्म और शार्ट टर्म बिजनेस आवश्यकताओं में सहायता मिलती है। घोषणा पर बोलते हुए उज्जिवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ समित घोष ने कहा हम  एमएसई ग्राहकों के लिए सभी शाखाओं में ओडी सुविधा लॉन्च कर बेहद खुश हैं। उज्जीवन एसएफबी का लक्ष्य पांच साल में आर्ट मास मार्केट बैंक की अग्रणी बनाने के लिए है जो वर्तमान में फॉर्मल बैंकिंग सिस्टम के बाहर गैर-सेवा और कम से कम ग्राहक आधार की सेवा के लिए है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »