18 Apr 2024, 19:00:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

एसबीआई कार्ड के ग्राहकों की संख्या 60 लाख के पार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 17 2018 10:42AM | Updated Date: May 17 2018 10:43AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। प्रमुख क्रेडिट कार्ड कंपनी एसबीआई कार्ड के कार्डधारकों की संख्या 60 लाख को पार कर गई है। कंपनी ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि कार्ड वॉल्यूम में यह अब तक की सबसे तेज वृद्धि है। एसबीआई कार्ड ने सितंबर 2017 और फरवरी 2018 के बीच 6 महीनों में 10 लाख से अधिक ग्राहकों को जोड़ा है। 
 
इस तरह एसबीआई कार्ड ने देश में दूसरी सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड कंपनी के रूप में अपनी उपस्थिति को मजबूत किया है और इसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 16 प्रतिशत पर पहुंच गई है। कंपनी ने सितंबर 2017 में 50 लाख ग्राहकों की उपलब्धि हासिल की थी। अक्टूबर 2016 और सितंबर 2017 के बीच उसने 10 लाख ग्राहक जोड़े थे। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरदयाल प्रसाद ने यह जानकारी देते हुए कहा कि ग्राहकों के निरंतर भरोसे एवं समर्थन के परिणामस्वरूप ही यह उल्लेखनीय वृद्धि हासिल की जा सकी है। 
 
उत्कृष्ट सेवा तथा भरोसे एवं पारदर्शिता की नीतियों के कारण देश भर में लाखों ग्राहकों के लिए पसंदीदा ब्रांड बनकर उनकी कंपनी उभरी है। उन्होंने कहा कि भारत तेजी से डिजिटल बन रहा है और इसके चलते वृद्धि एवं नवीनीकरण की देश में बहुत संभावना है। उनकी कंपनी निरंतर नवीनीकरण और तकनीक में निवेश कर रही है और ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान कर रही है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »