29 Mar 2024, 19:03:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

आरबीआई गवर्नर ने भारत की विकास दर इनती रहने का अनुमान जताया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 23 2018 3:58PM | Updated Date: Apr 23 2018 3:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने चालू वित्त वर्ष देश की विकास दर 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। अमेरिका के वॉशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक वित्तीय समिति को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 में भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन अच्छा रहा। हालांकि सकल घरेलू विकास दर इससे पहले वित्त वर्ष की तुलना में 7.1 प्रतिशत से घटकर 6.6 फीसदी रही लेकिन वर्ष की अंतिम छमाही में निवेश बढ़ने से अर्थव्यवस्था में नयी मजबूती आई।

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में कई कारकों से विकास दर में तेजी रहेगी। उन्होंने कहा कि वैश्विक मांग में अब सुधार आया है, जिससे निर्यात को बढावा मिलेगा और नयी मांग बढ़ेगी। इससे विकास दर में तेजी आएगी। इसके अलावा विनिर्माण गतिविधियों में तेजी रहने, बिक्री बढ़ने, क्षमता दोहन बढने, सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में तेजी रहने और रिकॉर्ड फसल उत्पादन से निवेश का महौल सुधरा है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »