29 Mar 2024, 17:19:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

खुशखबरी : अब ईपीएफओ का पैसा शेयरों में लगा सकेंगे कर्मचारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 16 2018 10:32AM | Updated Date: Apr 16 2018 10:33AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। केंद्र सरकार पूरे देश के नौकरीपेशा लोगों को खुशखबरी देने की तैयारी में है। इसके तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पांच करोड़ से अधिक कर्मचारियों को जल्द ही अपने भविष्य निधि कोष में से ईटीएफ यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड के जरिये शेयरों में निवेश बढ़ाने या घटाने का विकल्प मिल सकता है। ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक में इस बारे में संभावना तलाशने का फैसला लिया गया है। 
फिलहाल ईपीएफओ के अंशधारकों के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं है।
 
यह निकाय अपनी निवेश योग्य जमाओं का 15 प्रतिशत हिस्सा ईटीएफ में निवेश करता है। सीबीटी की बैठक में शेयर धारकों को शेयर बाजार से ज्यादा से ज्यादा रिटर्न देने पर चर्चा हुई। पीएफ अकाउंट होल्डर को यह आॅप्शन मिल सकता है कि वे अपने फंड का 15 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा शेयर बाजार में निवेश कर सकें। कर्मचारी शेयर मार्केट में निवेश की सीमा को घटा भी सकते हैं। यानी अब शेयरों में आपके फंड का कितना हिस्सा होगा, यह कर्मचारी तय कर सकते हैं। 
 
ईपीएफओ ने कमाया अच्छा लाभ
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने पिछले दो साल के दौरान खाताधारकों के पीएफ का पैसा शेयर बाजार में लगाकर अच्छा रिटर्न लिया है। ईपीएफओ की तरफ से जारी किए डाटा के मुताबिक ईपीएफओ ने अगस्त 2015 से 28 फरवरी 2018 के बीच ईटीएफ में 41967.51 करोड़ रुपए का निवेश किया था। इस दौरान ईपीएफओ को 17.23 फीसदी का रिटर्न मिला। शेयर बाजार से मिल रहे बेहतर रिटर्न को देखते हुए ईपीएफओ ने निवेश की सीमा को बढ़ाने की मांग की थी।
 
पेंशन होगी दो गुनी
सरकार पेंशनधारकों को एम्प्लॉई पेंशन स्कीम के तहत मिलने वाली न्यूनतम राशि को दोगुना भी कर सकती है। ईपीएफओ के तहत ईपीएस सब्सक्राइबर्स के लिए मासिक पेंशन को दोगुना करके 2,000 रुपए किया जा सकता है। इससे करीब 40 लाख सब्सक्राइबर्स को फायदा होगा और सरकार पर सालाना 3000 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »