28 Mar 2024, 14:19:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

ईपीसीईएस की नयी सदस्यता वेबसाइट लॉन्च

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 10 2018 3:46PM | Updated Date: Apr 10 2018 3:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। निर्यातोन्मुखी इकाइयों (ईओयू) और विशेष आर्थिक क्षेत्र निर्यात संवर्द्धन परिषद (ईपीसीईएस) ने सदस्यता वेबसाइट लॉन्च की है, जहां सदस्यता नवीकरण, सदस्यता आवेदन और सदस्यता प्रमाणपत्र एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं। ईपीसीईएस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, परिषद् की इस पहल से कागजरहित हरित पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा और सूचनाओं तक सुगम पहुंच के लिए बेहतर एवं उपयोगकर्ताओं की दृष्टि से उपयुक्त सेवा उपलब्ध होगी। इससे सर्वेक्षणों एवं नीतियों से संबंधित फीडबैक के लिए त्वरित डाटा संग्रहण में भी सुविधा होगी।

ईपीसीईएस का मानना है कि इससे कागजी कार्यों में लगने वाले समय में भी कमी आयेगी और 20 दिनों के पेपरवर्क को अब दो घंटे में पूरा किया जा सकेगा। नए सदस्यों के जोड़ने और 2018-19 के लिए सदस्यता नवीकरण के लिए अब कागजी आवेदन की जरूरत नहीं होगी। निर्यातोन्मुखी इकाइयों और विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) से जुड़े सदस्यों के लाभार्थ सदस्यता लिंक पर उत्तरोत्तर जानकारियां उपलब्ध कराई गई हैं। केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन को इस पहल का प्रेरणास्रोत मानते हुए ईपीसीईएस के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. विनय शर्मा ने कहा कि डिजिटाइजेशन समय की मांग है। गलाकाट प्रतिस्पर्धा के दौर में इस उद्योग के लिए जरूरी है कि वह अपना कीमती समय बचाये। यह प्रयास करोबार सुगमता की दृष्टि से बेहतर पारिस्थितिकी निर्माण के लिए आवश्यक कदम है।

अब ईपीसीईएस के सदस्य द्वारा किए डिजिटल भुगतान की प्राप्ति पर ईपीसीईएस का लेखा विभाग इसकी पुष्टि के बाद कम्प्यूटर से तैयार रसीद और इनवॉयस संबंधित एसईजेड सदस्य के साथ साझा करेगा। संबंधित सदस्य या सेज इकाई का पूर्ण विवरण एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद इसका सत्यापन किया जाएगा। उसके बाद संबंधित सदस्य को एक ईमर्ल अलर्ट प्राप्त होगा जिसमें यह जानकारी दी गई होगी कि उनका सदस्यता प्रमाणपत्र तैयार है और डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »