18 Apr 2024, 18:03:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

जश डीलमार्क ने घोषित किए बोनस शेयर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 29 2018 10:46AM | Updated Date: Mar 29 2018 10:46AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। जश डीलमार्क लि. बीएसई के एसएमई सेगमेंट में सूचीबद्ध कृत्रिम और कच्चे सभी प्रकार के ग्लास और प्लास्टिक बीड्स के अग्रणी आयातक है। कंपनी कस्टमाइज्ड इंडस्ट्रियल और इंजीनियरिंग प्लास्टिक कम्पोनेंट्स तथा एफएमसीजी उत्पादों के व्यापार और आपूर्ति से भी जुड़ी हुई है। साथ ही यह एमएस/एसएस शीट्स, रॉड एवं सभी प्रकार इंडस्ट्रियल मैटल स्क्रैप का भी व्यवसाय करती है।
 
यह कंपनी भारतभर में ईएक्सआइएम एक्सिम स्क्रिप्स के अग्रणी व्यवसायियों में से एक है। 6 फरवरी 2018 में कंपनी ने 1.1 के अनुपात में बोनस शेयर्स की घोषणा की। कंपनी ने अपना व्यवसाय वित्तीय वर्ष 2012-13 के दौरान 7 करोड़ रुपए के टर्नओवर के साथ प्रारंभ किया था जो कि विभिन्न औद्योगिक तथा इंजीनियरिंग उत्पादों के व्यापार की वजह से कंपनी का प्रस्तावित टर्नओवर वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 590.94 करोड़ रुपए तथा वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए 889.12 करोड़ रुपए है।
 
नई मेन्युफेक्चरिंग सुविधा तथा नए उत्पाद जश डीलमार्क के राजस्व तथा लाभ को बढ़ाएंगे जिसके वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 303.58 लाख रुपए तथा वित्तीय वर्ष 2019-20  के लिए 699.17 लाख होने का अनुमान है। कंपनी की सकल पूंजी वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 3290.73 लाख रुपए तथा वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 3989.90 लाख रुपए होने का प्रस्ताव है। कंपनी विस्तार की योजना भी बना रही है, जिसके अंतर्गत यह 4 करोड़ रुपए के निवेश पर स्टेनलेस स्टील तथा माइल्ड स्टील उत्पादों की मेन्युफेक्चरिंग के लिए नई मेन्युफेक्चरिंग लाइन स्थापित कर रही है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »