20 Apr 2024, 20:00:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

एलआईसी ने हासिल किया एकल प्रीमियम लक्ष्य

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 19 2018 6:11PM | Updated Date: Feb 19 2018 6:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। जीवन बीमा क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से दिसंबर के दौरान नौ महीने में एक प्रीमियम लक्ष्य को हासिल करते हुए इस अवधि में नए प्रीमियम के रूप में 99,783.33 करोड़ रुपए की राशि जुटाई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की राशि की तुलना में 19.47 प्रतिशत अधिक है।

एलआईसी ने यहां जारी बयान में कहा कि पेंशन और ग्रुप सुपरएन्यूएशन व्यवसाय से न्यू बिजनेस प्रीमियम के रूप में 62,385 करोड़ रुपए का प्रीमियम संग्रह हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि में 51,004 करोड़ रुपए की तुलना में इसमें 22 प्रतिशत अधिक है। दिसंबर 2017 के अंत तक एलआईसी ने कुल प्रीमियम आय से 2,23,854 करोड़ रुपए की राशि जुटायी, जो पिछले वित्त वर्ष की

इसी अवधि में एकत्रित 2,00,818 करोड़ रुपए के मुकाबले 11.47 प्रतिशत अधिक है। उसने कहा कि 31 दिसंबर 2017 को समाप्त अवधि में कुल पॉलिसी भुगतान 1,21,986 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,12,194 करोड़ रुपए की तुलना में 8.73 प्रतिशत अधिक है। नौ महीनों में 1,39,45,571 दावेदारों के दावे के तौर पर 59,671.50 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। एलआईसी के अनुसार चालू वित्त वर्ष के नौ महीने में उसकी कुल परिसंपत्ति 16.75 प्रतिशत बढ़कर 28,51,190 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 24,41,946 करोड़ रुपए रही थी। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »