26 Apr 2024, 04:45:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अब घर बैठे कर सकेंगे वोटर आईडी में हुई गलतियों में बदलाव

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 15 2018 12:27PM | Updated Date: Feb 15 2018 6:56PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अब मतदाताओं को अपने वोटर आईडी में हुई गलतियां या बदलाव के लिए इधर-उधर चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। यह सारे काम आप घर बैठे ही सकेंगे। चुनाव को डिजिटल बनाने के उद्देश्य से चुनाव आयोग जल्द ही एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च करने जा रहा है जिसके माध्यम से वोटर आईडी में हुई गलती को सही कराया जा सकता है। 
 
किसी कारण वश आप एक राज्य से निकलकर दूसरे राज्य के निवासी बन जाते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसको आसानी से बदला जा सकेगा। यह मोबाइल एप जून 2018 तक लॉन्च की जाने की उम्मीद है। इस एप्लीकेशन का नाम ERONeT(Electoral Rolls Service NeT) है। 
 
मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने कहा कि 22 राज्य  इस एप के लिए हमसे संपर्क कर चुके हैं। जबकि गुजरात और हिमाचल प्रदेश जैसे प्रदेशों ने इस पर सहमति नहीं जताई है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस साल जून माह तक सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इस एप पर सहमत हो जाएंगे। तो हम इसे सभी राज्यों में लागू कर सकेंगे।  चुनाव आयुक्त रावत ने कहा कि मतदाता आसानी से अपने कार्ड में बदलाव कर सकेंगे और करीब 7500 चुनाव अधिकारी पूरे देश में इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से जनता से जुड़े रहेंगे। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »