29 Mar 2024, 19:14:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

एलटी फूड्स व जापानी कंपनी का संयुक्त उपक्रम बना दावत कमेडा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 8 2020 4:42PM | Updated Date: Jan 8 2020 4:43PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। चावल और उस पर आधारित उत्पादों का कारोबार करने वाली भारतीय कंपनी एलटी फूड्स लिमिटेड ने जापानी कंपनी केमेडा सेका के साथ दावत कमेडा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम से संयुक्त उपक्रम बनाते हुये एक हजार करोड़ रुपये के भारतीय प्रीमियम हेल्दी स्रैक्स बाजार में राइस स्रैक्स ‘करी करी’ लाँच करने की घोषणा की है। कंपनी ने बुधवार को यह घोषणा करते हुये कहा कि 70 करोड़ रुपये के निवेश से यह संयुक्त उपक्रम बनाया गया है।
 
इस उपक्रम ने 25 करोड़ रुपये के निवेश से हरियाणा के सोनीपत में स्रैक्स विनिर्माण संयंत्र लगाया है। एलटी फूड्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विजय कुमार अरोड़ा ने कहा कि उपभोक्ताओं की जरूरतों, पसंद और हेल्दी स्रैक्स की मांग के आधार पर करी करी को लाँच किया गया है। इसके लिए जापानी कंपनी की प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि करी करी को क्रिस्प चावल और मूंगफली से तैयार किये जाते हैं।
 
भारतीय बाजार में यह चार अलग अलग स्वादों में अभी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि अभी इसको आधुनिक रिटेल फार्मेट और ऑनलाइन मार्केटप्लेस के जरिये बेचने की योजना है और धीरे धीरे इसका विस्तार किया जायेगा और पूरे देश में उपलब्ध कराया जायेगा। अगले वित्त वर्ष में 10 करोड़ रुपये और अगले पांच वर्षें में 130 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य रखा गया है।
 
अरोड़ा ने कहा कि सोनीपत संयंत्र में निर्मित स्रैक्स न:न सिर्फ देश में बल्कि पूरे उपमहाद्वीप, पश्चिम एशिया और अन्य देशों में चरणबद्ध तरीके से निर्यात भी किये जायेंगे। कंपनी की योजना वर्ष 2024 तक 35 हजार आउटलेटों पर उपस्थिति दर्ज कराने की है। कमेडा सेका के ओवरसीज मैनेजर एवं दावत कमेडा के निदेशक जुन कोनो ने कहा कि उनकी कंपनी के चावल के स्रैक्स जापान में काफी लोकप्रिय है और चावल एवं मूंगफली से तैयार यह रोस्टेड हेल्दी स्रैक भारतीय युवाओं को पंसद आयेगा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »