28 Mar 2024, 16:31:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

LIC की पॉलिसी पर मिलती है पर्सनल लोन और बोनस की सुविधा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 10 2019 12:31PM | Updated Date: Nov 10 2019 12:31PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC से बीमा पॉलिसी खरीदी है तो आप प्रीमियम की रकम के बदले लोन ले सकते हैं।  आप अपनी किसी जरूरत के बदले LIC से पर्सनल लोन ले सकते हैं।  बहुत से लोगों को हालांकि इस बारे में पता ही नहीं है। मतौर पर लोग अपने या परिवार के सुरक्षित भविष्‍य के लिए भारतीय जीवन ​बीमा निगम (LIC) का सहारा लेते हैंर्। दरअसल, एलआईसी में समय-समय पर निवेश करने पर कुछ सालों बाद एक मोटी रकम मिल जाती है।
 
इसके साथ ही एलआईसी की ओर से पॉलिसी होल्‍डर्स को लोन और बोनस जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं। कहने का मतलब ये है कि अगर आप एलआईसी के पॉलिसी होल्‍डर हैं तो लोन और बोनस का लाभ ले सकते हैं। आइए जानते हैं, एलआईसी की इन दोनों सुविधाओं के बारे में  बहुत कम लोगों को पता है कि एलआईसी अपने ग्राहकों को बैंकों के मुकाबले कम ब्‍याज दर पर पर्सनल लोन भी देता है. अहम बात ये है कि इस लोन में किस्‍त चुकाने की बाध्‍यता नहीं है. इसके अलावा सिर्फ ब्‍याज चुकाते जाने की भी सुविधा मिलती है। यह सुविधा का फायदा उठाने के लिए लिंक पर विजिट करना होगा।
 
यहां जाकर ऑनलाइन लोन के लिए अप्‍लाई करना होगा। इसको क्लिक करके आप यहां मांगी गई जानकारी को भर दें. इसके बाद पहले से भरा हुआ एक फार्म डाउनलोड करना होगा. इस फॉर्म पर सिर्फ हस्‍ताक्षर करके इसको स्‍कैन करना होगा. स्‍कैन के बाद दोबारा LIC की वेबसाइट पर अपलोड कर दें। इसके साथ ही लोन अप्‍लाई का प्रोसेस पूरा हो जाएगा. आपकी पॉलिसी के आधार पर LIC आपको लोन देगा. यहां बता दें कि LIC टर्म लाइफ इन्श्योरेंस पर लोन नहीं देती है।
 
एलआईसी के अधिकतर प्‍लान पर बोनस की सुविधा मिलती है. बोनस की गणना या तो प्रति 1,000 रुपये की बीमित राशि पर एक निश्चित राशि के रूप में या बीमित राशि के फीसदी के रूप में घोषित किया जाता है। अगर उदाहरण से समझें तो प्रति 1,000 रुपये की बीमित राशि के लिए बोनस 40 रुपये हो सकता है. इसका मतलब यह हुआ कि 1 लाख रुपये की बीमित राशि वाली पॉलिसी के लिए बोनस राशि 4,000 रुपये होगी. इसी तरह अगर पॉलिसी की मैच्‍योरिटी अवधि 10 साल है, तब जमा कुल बोनस 40,000 रुपये होगा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »