29 Mar 2024, 11:18:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

ड्यू एरिना के विजेताओं की घोषणा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 6 2019 5:21PM | Updated Date: Oct 6 2019 5:21PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। शीतलपेय ब्रांड माउंटेन ड्यू ने अपनी वार्षिक गेमिंग प्रतियोगिता ड्यू एरिना के चौथे संस्करण के विजेताओं की घोषणा कर दी है जिसमें विजेताओं को 20 लाख रुपये के पुरस्कार मिले हैं। इस प्रतियोगिता में इस वर्ष पूरे देश के 15 लाख से अधिक गमर्स ने भाग लिया। इसका फिनाले राजधानी में आयोजित किया गया जिसमें सेमीफाइनल में चुने गये 72 गेमर्स ने भाग लिया। चौथे संस्करण की शुरुआत इस साल मार्च में की गयी थी। देश के 41 शहरों की 220 जगहों पर इसका आयोजन किया गया। गत तीन अक्टूबर को इसका सेमीफाइनल आयोजित किया गया था। रॉकेट लीग और स्ट्रीट फाइटर जैसे खेलों के बाद विजेताओं की घोषणा की गयी।
 
इसमें डोटा 2 के रॉकेट लीग के विजेता हरगन सिंह बलने जबकि स्ट्रीट फाइटर में भगवंत बाग विजेता घोषित हुये। पेप्सिको इंडिया में माउंट ड्यू एंड एनर्जी के निदेशक नसीब पुरी ने कहा कि एक ब्रांड के रूप में माउंटेन ड्यू ने हमेशा देश भर के उपभोक्ताओं को नए अनुभव देने का लक्ष्य रखा है। आज गेमिंग उनके उपभोक्ताओं के लिए जुनून बन चुका है और अब इसे कुछ खास लोगों से जुड़ा नहीं माना जाता। भारत वर्तमान में गेमिंग के शीर्ष पांच बाजारों में शामिल हो चुका है। ड्यू एरिना की स्थापना के बाद से इसमें 10 गुना की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल 7 लाख गेमर्स शामिल हुये थे जो इस वर्ष बढ़कर 15 लाख पर पहुंच गया है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »