20 Apr 2024, 06:39:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

ओयो लाईफ का आईआईटी दिल्ली,प्लाक्श विवि से समझौता

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 27 2019 2:09PM | Updated Date: Sep 27 2019 2:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। ओयो लाईफ ने छात्रों को आवास उपलब्ध कराने में अपनी स्थिति और मजबूत करने के लिए आईआईटी दिल्ली और गुरुग्राम के प्लाक्शा विश्वविद्यालय के साथ फैलोशिप कार्यक्रम के तहत हाथ मिलाया है। ओयो लाइफ दीर्घकालिक पूरी तरह सुसज्जित आवास किराया समाधान के क्षेत्र में तेजी से विस्तार कर रही हैं। कंपनी नौकरी पेशा और पेशेवरों को आवास की सुविधा मुहैया कराने में मदद करती हैं। आईआईटी दिल्ली और प्लाक्शा के साथ साझेदारी में ओयो छात्रों के लिए 500 से अधिक बेड मुहैया करायेगी।
 
कंपनी के नये अचल संपत्ति कारोबार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कपूर ने आज कहा कि देश के बड़े राज्यों के छोटे कस्बों की छात्र-छात्राएं का रुझान उच्च और गुणवत्ता की शिक्षा ग्रहण करने के लिए ऐसे केंद्रों की तरफ तेजी से बढ़ रहा है जहां कोचिंग के साथ.साथ रोजगार की भी अच्छी संभावनाएं हैं। कपूर ने बताया कि पिछले साल अक्टूबर में ओयो लाईफ ने इस क्षेत्र में कदम रखा था और मात्र एक वर्ष के भीतर 500 भवनों में 30 हजार से अधिक बेड उपलब्ध कराये गए हैं । इस महीने पांच से अधिक बेड और जुड़ जायेंगे।
 
वर्ष के अंत तक यह लक्ष्य एक लाख बेड पहुंचाने का है । उन्होंने कहा कि दिल्ली, एनसीआर, पुणे और बेंगलुरु में कंपनी की फिलहाल मौजूदगी है जिसे जल्दी ही हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और मुंबई में बढ़ाया जायेगा। कंपनी के किफायती दरों पर आवास सुविधाओं की व्यापक श्रखंला उपलब्ध कराने से छात्रों का रूझान तेजी से बढ़ रहा है। कंपनी आवास की बेहतर ढंग से निगरानी, सुरक्षा, वाई फाई की सुविधा और गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ सहजता से उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान देती है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »