28 Mar 2024, 15:27:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

फार्म मशीनरी के लिए ऐप जारी, किसानों को किराए पर मिलेगी मशीन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 24 2019 5:00PM | Updated Date: Sep 24 2019 5:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने लघु एवं सीमांत किसानों को घर बैठें खेती में यांत्रिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल फोन आधारित कस्टमर हायरिंग सेंटर फार्म मशीनरी ऐप जारी किया है। मर ने इस अवसर पर कहा कि छोटे किसान फार्म मशीनरी खरीदने में सक्षम नहीं होते हैं और बैंक भी उनकी मदद नहीं करता है जबकि बड़े किसानों फार्म मशीनरी खरीदने की क्षमता रखते हैं और बैंक भी उनकी मदद करता है । इसी को ध्यान में रखकर फार्म मशीनरी ऐप का विकास किया गया है।
 
इसके माध्यम से किसानों को 50 किलोमीटर के दायरे में ऐसे केन्द्रों , वहां उपलब्ध मशीनों और उसके किराये की जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि इन मशीनों को लेकर देश में 40 हजार केन्द्र स्थापित किये गये हैं और एक लाख 41 हजार किसान इससे जुड़ गये हैं । नयी सुविधाओं के उपलब्ध होने से किसानों की फसलों की उत्पादकता बढेगी जिससे किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी। कृषि मंत्री ने किसानो के खेतों पर किये जाने वाले प्रदर्शनी खेती को जीयो टैंिगग करने के लिए कृषि किसान मोबाइल ऐप भी जारी किया।
 
इससे किसानों को प्रदर्शनी खेती की जानकारी मिल सकेगी और प्रदर्शनी खेती के लिए दी जाने वाली मदद में पारदर्शिता आ सकेगी । देश के चार जिलों में यह कार्यक्रम शुरु किया गया है और सफलता के बाद इसका विस्तार किया जायेगा। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि प्राकृतिक आपदा से किसानों को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है । केरल को फसल बीमा के दावों के भुगतान के लिए 300 करोड़ रुपये जारी किया गया है ।  
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »