28 Mar 2024, 21:27:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

178 साल बाद 'थॉमस कुक' ने रोका कारोबार, संकट में 22 हजार नौकरियां

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 23 2019 2:51PM | Updated Date: Sep 23 2019 2:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। दुनिया की 178 साल पुरानी ट्रैवल कंपनी थॉमस कुक ने रविवार को अपना कारोबार बंद करने की घोषणा की यह कंपनी आर्थिक संकट से जूझ रही कंपनी ने निजी निवेश और सरकार से बेलआउट पैकेज प्राप्त करने में असफलता के बाद कहा है। कि तत्काल प्रभाव से कंपनी ने अपने कारोबार को बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने सभी हॉलिडेज, फ्लाइट बुकिंग को रद्द किए जाने की घोषणा की है। कंपनी ने दुनियाभर के ग्राहकों के लिए सहायता नंबर +44 1753 330 330 जारी किया है।
 
कंपनी के बंद होने से 22,000 लोगों की नौकरियों पर संकट मंडरा रहा है, जिसमें से 9,000 कर्मचारी यूके के हैं। कंपनी के बंद होने से ना सिर्फ कर्मचारी बल्कि ग्राहक, सप्लायर और कंपनी के पार्टनर भी प्रभावित होंगे। इसलिए थॉमस कुक के चीफ एक्जिक्यूटिव पीटर फैंकहॉजर ने ग्राहकों, सप्लायर्स, कर्मचारी और पार्टनर्स से माफी मांगी। मामले में यूके की नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA) ने कहा कि 23 सितंबर से लेकर छह अक्तूबर तक रेगुलेटर व सरकार 150,000 से अधिक ब्रिटिश ग्राहकों को घर वापस लाने के लिए मिलकर काम करेंगे।
 
सीएए ने ट्वीट कर बताया कि सभी बुकिंग्स रद्द कर दी गई हैं। बंद हुई 178 साल पुरानी ट्रैवल कंपनी थॉमस कुक, खतरे में 22 हजार लोगों की नौकरियां। दुनिया की सबसे पुरानी ट्रैवल कंपनी लंबे समय से फंड की कमी से जूझ रही थी और बैंकों की एक समिति ने अतिरिक्त फंड की उसकी मांग पर फैसले रोक दिया था।
 
पिछले महीने अगस्त में थॉमस कुक ने रिकैपिटलाइजेशन से जुड़ी योजना को लेकर चीन की शेयरहोल्डर फोसुन के साथ एक सौदे की प्रमुख शर्तों को पर सहमति जताई थी। यह सौता 1.1 अरब डॉलर का था। इतना ही नहीं, रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड (आरबीएस) ने भी कंपनी को झटका दिया था। बैंक के एक प्रवक्ता ने कहा था कि कंपनी के 20 करोड़ पाउंड की अतिरिक्त फंड की मांग को चिह्नित नहीं किया गया। बता दें कि आरबीएस पिछले कई वर्षों से कंपनी को मदद उपलब्ध कराता रहा है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »