19 Apr 2024, 05:18:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

एचजीएच इंडिया ने ‘बियॉन्ड शेप्स’ 2019-20 के लिए होम फैशन ट्रेंड्स जारी किया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 29 2019 12:55AM | Updated Date: Jun 29 2019 12:55AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। एचजीएच इंडिया के प्रबंध निदेशक अरुण रूंगटा, निदेशक डॉ।  गीर्ट बॉटगर और रिटेल, बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ।  आलोक बनर्जी ने शुक्रवार को यहां ‘बियॉन्ड शेप्स’ होम फैशन ओर लाइफस्टाइल के आधुनिक ट्रेंड से संबंधित पुस्तक का विमोचन करने के बाद कहा कि यह पुस्तक खासतौर पर ट्रेड विजिटर्स एवं पेशेवरों के लिए डिजाइन की गयी है। रूंगटा ने कहा कि बॉम्बे प्रदर्शनी केन्द्र में दो से चार जुलाई, 2019 के दौरान आयोजित एचजीएच इंडिया-2019 में ट्रेंड्स को भी प्रदर्शित किया जाएगा। बियॉन्ड शेप्स - यूनिवर्सल फ्यूचर इस साल के ट्रेंड्स का मुख्य थीम है। 

 
ये ट्रेंड्स वर्ष 2019-20 के लिए बड़ी तेजी से उभरते रंग, डिजाइन्स एवं मैटेरियल्स के बेहद गंभीरता से अनुसंधान किया है। पुस्तक विमोचन के बाद श्री बॉटगर ने कहा कि ‘‘बेहद प्रभावशाली अर्थव्यवस्था एवं सामाजिक विकास की वजह से भारतीयों का इसमें विश्वास काफी बढ़ गया है। यह देश एक वैश्विक शक्ति के तौर पर उभर रहा है, साथ ही यहां के लोग अंतरराष्ट्रीय लाइफस्टाइल को अपनाते हुए भी अपने सामाजिक परंपरा एवं संस्कृति के प्रति अपने विश्वास को बार-बार दोहरा रहे हैं। हर साल की तरह, इस बार भी हमें पूरा यकीन है कि ट्रेंड्स की भविष्यवाणी से होम प्रोडक्ट्स उद्योग को लाभ होगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »