19 Apr 2024, 11:24:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Facebook ने लांच की अपनी करंसी 'Libra', यूजर्स भेज सकेंगे पैसे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 21 2019 1:21PM | Updated Date: Jun 21 2019 1:21PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। फेसबुक ने क्रिप्टो करंसी पर आधारित Calibra प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। यह एक तरह का पेमेंट सिस्टम है जो अगले साल आम यूजर्स को मिलेगा। इससे कई अन्य ऐप्स की मुश्किलें काफी बढ़ने वाली हैं। इससे खरीदारी करने या किसी को भेजने पर ज़ीरो फीस लगेगी यानी कि कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं लगेगा। कंपनी की इस करंसी का नाम ‘Libra’ है। जिससे यह एक तरह का पेमेंट सिस्टम है जो अगले साल तक यूज़र्स को मिलेगा।

लॉन्च होने के बाद यह WhatsApp और Messenger में काम करेगा। इससे यूजर्स पैसों का लेन देन फेसबुक पर ही कर सकेंगे। इतना ही नहीं कंपनी ने एक डिजिटल वॉलेट सिस्टम भी पेश किया है जहां ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड रखा जा सकेगा। फिलहाल भारत में Paytm, Google Pay तथा PhonePay जैसे डिजिटल पेमेंट ऐप हैं और ये काफी पॉपुलर हैं। अब फेसबुक के इस ऐलान के बाद पेटीएम और गूगल पे को थोड़ी मुश्किल जरूर हो सकती है। क्योंकि फेसबुक के पास अरबों यूजर्स हैं और भारत में वॉट्सऐप के सबसे ज्यादा यूजर्स हैं।

ऐसे में पेटीएम और गूगल पे के लिए फेसबुक की नई डिजिटल करेंसी बैक्ड सर्विस Calibra एक थ्रेट की तरह होगी। फेसबुक साल 2020 में लिब्रा क्रिप्टोकरेंसी के साथ ‘Calibra’ डिजिटल वॉलेट भी लॉन्च करेगा। फेसबुक की तरफ से मंगलवार को रिलीज़ किए गए व्हाइट पेपर में बताया गया कि Calibra ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी है, जिसे ब्लॉकचेन टेक्नॉलजी पर बनाया गया है, जो कि WhatsApp और Messenger में भी काम करेगा।

बता दें कि Libra पर फेसबुक का अकेले का कंट्रोल नहीं रहेगा, बल्कि इस क्रिप्टोकरेंसी बेस्ड प्रोजेक्ट के लिए मास्टर कार्ड, PayPal, वीजा, स्पॉटिफाई और स्ट्राइप जैसी कंपनियों ने पहले से ही फेसबुक को 10 मिलियन डॉलर्स दिए हैं, ताकि फेसबुक उन्हें अपने नेटवर्क में शामिल कर सके। इन कंपनियों के सभी प्लेटफॉर्म पर क्रिप्टोकरेंसी मान्य होगी और यूजर्स आसानी से मोबाइल रिचार्ज, टैक्सी पैमेंट और बिल पेमेंट कर सकेंगे।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »