20 Apr 2024, 21:10:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

शुरू करें योग से जुड़े ये 5 कारोबार, बन जाएंगे अमीर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 21 2019 11:34AM | Updated Date: Jun 21 2019 11:35AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। योग एक भारतीय विधा है, जो हजारों साल पुरानी है। इससे करने से जहां लोग स्वस्थ्य रहते हैं वहीं इससे जुड़े कारोबार कर सम्मानजनक जीवन भी गुजार सकते हैं। ऐसा नहीं है कि योग से जुड़े कारोबार भारत में ही किए जा सकते हैं, बल्कि यह कारोबार अब अंतरराष्ट्रीय बन गया है। एक जानकारी के अनुसार दुनिया भर में योग से जुड़ा कारोबार करीब 5.37 लाख करोड़ रुपये का हो गया है। अगर विदेशों की बात की जाए तो सिर्फ अमेरिका में ही करीब 70,000 करोड़ रुपये का योग से जुड़ा कारोबार हर साल होता है। हालांकि यह भारत में अभी केवल 12,000 करोड़ रुपये के आसपास ही है। आइये आज 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन इससे जुड़े 5 कारोबार की जानकारी लेते हैं।
 
पीएम मोदी की वजह से लोकप्रिय हो रहा योग
वैसे तो योग सदियों पुराना है। लेकिन इसकाे बढ़ावा मोदी सरकार बनने के बाद मिल रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी के पहले कार्यकाल में उनके प्रयासों से यूएन ने इसे वैश्विक इवेंट घोषित किया था और अब यह हर साल 21 जून को विश्च योग दिवस के रूप में दुनियाभर में मनाया जाता है। इसके चलते इसे दुनिया की उन जगहों पर पहचान बनी है, जहां इसे अभी तक कोई हीं जानता है। उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत रुचि के चलते योग लगातार पापुलर होता रहेगा। यह जितना पापुलर होगा उतना ही इससे जुड़ा कारोबार भारत सहित दुनिया में बढ़ेगा।
 
योग शिक्षक बन करें कमाईं
कारोबारी संगठन एसोचैम की एक रिपोर्ट के अनुसार योग के शिक्षकों की मांग हर साल करीब 35 फीसदी के हिसाब से बढ़ रही है। योग सीखाने का काम करीब 2500 करोड़ रुपये तक का हो चुका है। इसमें योग बाबाओं के लगाए जाने शिविर, कंपनियों को दी जाने वाली कॉरपोरेट्स ट्रेनिंग और निजी ट्रेनिंग शामिल है। अनुमान है कि दुनिया मे करीब 20 करोड़ लोग योग से जुड़े हैं, जिसमें से आधे से ज्यादा भारतीय हैं। आजकल कंपनियां अपने कर्मचारियों को योग सिखान के लिए कॉरपोरेट ट्रेनिंग पर ध्यान दे रही हैं। इसके लिए यह ट्रेनर बुलाती हैं। यह ट्रेनर घंटे के हिसाब से अपनी फीस लेता है। ऐसे में योग ट्रेनर बन कर अच्छी कमाई की जा सकती है। 
 
योग से जुड़े कपड़ों का कारोबार
योग करने के दौरान पहने जाने वाले कपड़ों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। एक अनुमान है कि यह करीब 1,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। योग के दौरान पहने जाने वाले कपड़ों के क्षे9 में भुसत्व, फॉरएवर योग, अर्बन योग जैसी कंपनियां आ चुकी हैं। उम्मीद है कि एक से दो साल में ये कारोबार दोगुना तक हो सकता है। इसके अलावा योग से जुड़े कपड़ों की ऑनलाइन बिक्री भी तेजी से बढ़ रही है। 
 
योग के काम आने वाले उत्पाद
योग की शिक्षा के दौरान कई सामानों की जरूरत पड़ती है। इनका भी कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। इसमें योग चटाई, जूते, सीडी, डीवीडी, के अलावा एक्सेसरीज की मांग तेजी से बढ़ रही है। ई-कॉमर्स कंपनियां ऐसे उत्पादों को बढ़ावा दे रही हैं। यह योग से जुड़े उत्पादों को ऑनलाइन खूब बेच रही हैं। कई कंपनियां तो ऐसे उत्पादों पर विशेष ऑफर के साथ बेच रही हैं, जिससे इनकी बिक्री तेजी से बढ़ रही है। एसोचैम ने वर्ष 2016 में एक रिपोर्ट तैयार की थी। इसमें कहा गया था कि भारत में योग से जुड़ा कारोबार 12 हजार करोड़ रुपये का हो चुका है। इसी रिपोर्ट के मुताबिक योग के जुड़े कारोबार में भविष्य में भी अच्‍छी बढ़त की संभावना है। 
 
योग से जुड़ी आर्ट और पेंटिंग
योग के बढ़ते चलन के बाद योग से जुड़ी आर्ट और पेंटिंग की मांग तेजी से बढ़ी है। आजकल योग सेंटर्स और कंपनियां दीवारों पर योग से जुड़ी पेंटिंग्स खूब पसंद कर रही हैं। योग पेंटिंग कारोबार करीब 500 करोड़ रुपये के पार निकल चुका है। इस कारोबार में अच्छी बढ़त भी दर्ज हो रही है।
 
योग से जुड़े हेल्थ प्रोडक्ट की मांग
योग के चलते आयुर्वेद से जुड़े हेल्थ उत्पादों की मांग में भी तेजी बढ़त देखी जा रही है। इसके चलते ऐसे उत्पाद बनाने और बेच कर अच्छी कमाई हो रही है। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि का कारोबार इन उत्पादों की अच्छी मांग की वजह से कई हजार करोड़ रुपये का हो चुका है। वहीं खादी भी अब काफी फेमस हो चुका है। राज्य सरकार खादी नाम से हेयर ऑयल, शैंपू, फेसवॉश जैसे उत्पाद बाजार में ला चुकी है और कई उत्पाद बाजार में आने की संभावना है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »