20 Apr 2024, 08:59:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्नैपडील पर शुरू हुई सेल, मिल रहे बड़े ऑफर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 3 2019 1:01PM | Updated Date: May 3 2019 1:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। देश की तीन बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्नैपडील सेल शुरू कर रही हैं। फ्लिपकार्ट और स्नैपडील पर जहां सेल की शुरुआत हो चुकी है, वहीं अमेजन की समर सेल 4 मई से शुरू होगी। इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, एसी और रेफ्रीजरेटर जैसे कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिलेगी। इस सेल में रियलमी की एनिवर्सरी सेल का भी आयोजन होगा जिसमें रियलमी 2 प्रो को सिर्फ 1 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा।
 
Realme की एनिवर्सरी सेल के तहत 2 मई और 4 मई को फ्लिपकार्ट, अमेजन और रियलमी की वेबसाइट पर सुपर सेल का आयोजन होगा जिसमें रियलमी 2 प्रो को 1 रुपये में बेचा जाएगा। 1 रुपये वाली सेल का आयोजन रात 12 बजे होगा और इस दौरान सिर्फ 10 रियलमी 2 प्रो ही 1 रुपये में बेचे जाएंगे। फोन के अलावा रियलमी के 100 बड्स (हेडफोन) को भी 1 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा इसके लिए सेल का आयोजन 9 बजे सुबह होगी। इसके अलावा रियलमी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक रियलमी 2 प्रो और रियलमी यू1 को 1000 रुपये की छूट के साथ क्रमशः 10,990 और 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 
 
अमेजन के समर सेल में चुनिंदा स्मार्टफोन पर 40 फीसदी की छूट मिलेगी। वहीं iPhone X को 69,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा जबकि इसकी MRP 91,900 रुपये है। इसके अलावा अमेजन पर सैमसंग गैलेक्सी एस9 62,500 रुपये की जगह 39,900 रुपये में मिलेगा। अमेजन पर OnePlus 6T को 32,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फ्लिपकार्ट की सेल में आप एपल वॉच सीरीज 3 को 25,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे। वहीं इसका 38mm वाला वेरियंट 28,900 रुपये की जगह 23,900 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा सैमसंग का गैलेक्सी वॉच 42mm वाला मॉडल 19,990 रुपये में मिलेगा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »