29 Mar 2024, 03:10:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

जियो ने रचा एक और इतिहास, कंपनी को हुआ इतने करोड़ का फायदा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 19 2019 10:20AM | Updated Date: Apr 19 2019 10:20AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2018-19 की जनवरी-मार्च तिमाही में रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम ने मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 64.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। जियो ने एक बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका मुनाफा 840 करोड़ रुपए रहा, जोकि वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में 510 करोड़ रुपए थी। 
 
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के परिचालन आय में 55.8 फीसदी की वृद्धि हुई, जोकि 11,106 करोड़ रुपए रही, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 7,128 करोड़ रुपए थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, 'हम जियो में वास्तव में अभिभूत हैं और 30 करोड़ से अधिक ग्राहकों की सेवा करने पर हमें गर्व है। इस पैमाने और डेटा और वॉयस ट्रैफिक में वृद्धि अभूतपूर्व है।'
 
गौरतलब है कि रिलायंस जियो के ग्राहकों की संध्यान बढ़कर 300 मिलियन (यानी 30 करोड़) पहुंच गई है। कंपनी ने ये मुकाम सिर्फ 3 साल में हासिल किया है। इसके साथ ही जियो दुनिया की सबसे तेज 10 करोड़ ग्राहक जोड़ने वाली कंपनी भी है। कंपनी ने मात्र 170 दिनों में 10 करोड़ नए ग्राहक जोड़े हैं। फिलहाल भारती एयरटेल के पास सबसे ज्यादा ग्राहक हैं। कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या 34 करोड़ से ज्यादा है। 
 
वहीं हाल में ही 4 जी उपलब्धता के मामले में जियो ने नया रिकॉर्ड बनाया है। ओपनसिग्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक जियो का 4जी उपलब्धता स्कोर 97.5 फीसदी पहुंच गया है, जो पहले 96.7 फीसदी था। ये किसी भी कंपनी का सर्वाधिक स्कोर है। ओपनसिग्नल ने कहा कि अमेरिका में दो ऑपरेटरों ने 90 फीसदी से अधिक स्कोर हासिल किया है, जबकि ताइवान में चार ऑपरेटर इस निशान से ऊपर हैं, लेकिन अभी तक किसी भी बाजार में किसी ने भी 95 फीसदी से ऊपर का स्कोर हासिल नहीं किया था। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »