17 Apr 2024, 02:02:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

ई-कॉमर्स कंपनियों ने बनाया शीर्ष संगठन, फ्लिपकार्ट-अमेजन को नहीं किया शामिल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 13 2019 5:54PM | Updated Date: Mar 13 2019 5:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ रहे ई कॉमर्स कारोबार के बीच इस क्षेत्र में कार्यरत कंपनियों ने अपना शीर्ष संगठन ‘द ई कॉमर्स काउंसिल ऑफ़ इंडिया’ (टेसी) बनाया है लेकिन इसके संस्थापक सदस्यों में प्रमुख ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट शामिल नहीं हैं। 
 
टेसी के संस्थापक सदस्यों में स्नैपडील, शॉपक्लूज़, अर्बनक्लैप, फ्लायरोब, फाइंड, सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म शॉप101, बेवकूफ डॉटकॉम, ब्रेया, रस्टऑरेंज, ममाअर्थ, सुपरबॉटम्स और अज़ा शामिल हैं। टेसी ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि उसके सदस्यों के पास 7.5 लाख से अधिक ऑनलाइन विक्रेता और सेवा प्रदाता शामिल हैं। हर महीने टेसी के सदस्यों द्वारा परिचालित ऑनलाइन कारोबार से 10 करोड़ से अधिक उपभोक्ता जुड़ते हैं।
 
टेसी के सदस्यों द्वारा स्थापित उपक्रमों में 30 से अधिक वैश्विक एवं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2.25 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है। भारतीय ई कॉमर्स उद्योग के लिए नीतिगत पैरोकारी के साथ ही टेसी डाटा गोपनीयता, लॉजिस्टिक, भुगतान , विवादों के निपटान, उपभोक्ता संरक्षण, एमएसएमई विकास और इससे जुड़े अन्य मुद्दों पर भी काम करेगा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »