20 Apr 2024, 18:05:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह फरवरी 2019 में 97247 करोड़ रुपए रहा जो पिछले वर्ष इसी महीने में संग्रहित राजस्व 85,962 करोड़ रुपये की तुलना में 13.12 प्रतिशत अधिक है। हालांकि जनवरी 2019 में जीएसटी संग्रह 102503 करोड़ रुपये रहा था। मासिक आधार पर इसके संग्रह में कमी आई है। 
 
पिछले वर्ष दिसंबर में जीएसटी संग्रह 94,726 करोड़ रुपये, नवंबर 2018 में 97,637 करोड़ रुपये और अक्टूबर में 1,00,710 करोड़ रुपये रहा था। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को यहाँ जारी बयान के अनुसार, 28 फरवरी तक 73़ 48 लाख जीएसटीआर-3बी रिटर्न भरे गए हैं। फरवरी 2019 में 97247 करोड़ रुपये के जीएसटी संग्रह में केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) की राशि 17,726 करोड़ रुपये रही। राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) की राशि 24,192 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) की 46,953 करोड़ रुपये रही। आईजीएसटी में 21,384 कराड़ रुपये आयात पर संग्रहित कर भी शामिल है। 
 
उपकर के रूप में 8,476 करोड़ रुपए का राजस्व मिला जिसमें आयात संग्रहित जीएसटी 910 करोड़ रुपये भी शामिल है। सरकार ने फरवरी में आईजीएसटी से निपटान में 19,470 करोड़ रुपए सीजीएसटी के लिए और 15,747 करोड़ रुपये एसजीएसटी की मद में दिये हैं। नियमित निपटान के बाद केंद्र और राज्य सरकारों की कुल राजस्व प्राप्ति जनवरी में सीजीएसटी में 37,095 करोड़ रुपये और सीजीएसटी में 39,939 करोड़ रुपए थी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »