20 Apr 2024, 21:00:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

नई दिल्ली। जलापूर्ति और सीवरेज सुविधाओं के लिए इलेक्ट्रिकल सिस्टम उपलब्ध कराने वाली कंपनी तोशिबा ने मंगलवार को घोषणा की कि उसकी शत प्रतिशत भारतीय सहायक इकाई यूईएम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (यूईएम) का नाम बदलकर तोशिबा वाटर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कर दिया गया है। 
 
कंपनी ने यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि मार्च 2018 में यूईएम में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया गया था। यूईएम में वर्तमान में तोशिबा कॉर्पोरेशन की हिस्सेदारी 56.11 प्रतिशत और और तोशिबा इंफ्रास्ट्रक्चर सिस्टम एंड सॉल्यूशंस कॉर्पोरेशन की हिस्सेदारी 43.89 प्रतिशत है। 
 
तोशिबा वाटर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कोइची मात्सुई ने कहा कि यूईएम पहले से ही 30 से अधिक देशों में 400 से अधिक परियोजनाओं को पूर्ण करने वाली एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है। 5 देशों में कार्यालय के साथ यूईएम दुनिया भर में बीस्पोक वाटर, अपशिष्ट जल, नगर निगम के पानी और अपशिष्ट जल संसोधन सुविधाओं के निर्माण और स्थापना से लेकर डिजाइन और इंजीनियरिंग तक पूर्ण, एकल-स्रोत सेवाएं प्रदान करती है। तोशिबा नाम को औपचारिक रूप से अपनाने के साथ तोशिबा नाम से जुड़ी जापानी गुणवत्ता और प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कंपनी की अब भारत और विदेशों में व्यापक ग्राहक आधार तक पहुंच बनेगी। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »