28 Mar 2024, 21:45:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Other Business

एयर इंडिया ने विमानों में लगाया महात्‍मा गांधी का लोगो

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 27 2019 11:49AM | Updated Date: Jan 27 2019 11:49AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। एयर इंडिया ने इस साल महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर अपने विमानों में उनका लोगो स्थापित किया है। फिलहाल केवल दो विमानों पर राष्ट्रपिता के लोगो को प्रिंट किया गया है, जो कि विमान के बाईं तरफ ढांचे पर लगाए गए हैं, जबकि बेड़े के बाकी 163 विमानों पर भी लगाए जाएंगे।
 
एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एयर इंडिया के एयरबस ए319 और ए320 विमानों पर पिछले हफ्ते ये लोगो लगाए गए हैं। उसके बाद से ये दोनों विमान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ान भर रहे हैं। उन्होंने कहा, एयर इंडिया के सभी 163 विमानों पर यह लोगो लगाने की योजना बनाई गई है। 
 
एलायंस एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों पर भी अगले तीन महीनों में यह लोगो प्रिंट कर दिया जाएगा। एक विमान पर लोगो को लगाने में करीब 5 घंटों का वक्त लगता है। उसके बाद वह विमान वापस सेवा में लौट आता है। उन्होंने कहा, हम बेंगलुरु में फरवरी में होनेवाले आगामी एयर इंडिया शो में अपने एक एयरबस विमान पर लोगो पर से परदा हटाएंगे।
 
फिलहाल, एयर इंडिया के मुख्य ब्रांड के 125 विमानों पर ये लोगो लगाए जा रहे हैं। वहीं, एयर इंडिया समूह की सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस के 23 विमानों और एलाएंस एयर के 15 विमानों पर भी ये लोगो लगाए जाएंगे। एयरलाइन गांधी जी के पसंदीदा भजनों को भी उड़ानों के दौरान बजाएगा, इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में महात्मा गांधी पर आधारित लघु वीडियो भी दिखाए जाएंगे। सरकार ने इसके अलावा गांधी जी की तस्वीरें ट्रेनों, मेट्रो रेलों और राज्य की रोडवेज बसों में भी लगाने की योजना बनाई है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »