19 Apr 2024, 07:44:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

नक्सलियों से लिंक पर कांग्रेस नेता दिग्विजय बोले- हर पूछताछ के लिए हूं तैयार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 20 2018 11:54AM | Updated Date: Nov 20 2018 11:56AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। भीमा कोरेगांव हिंसा की जांच कर रही पुणे पुलिस मामले का कनेक्शन कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से तलाशने में जुटी है। पुणे पुलिस के डीसीपी सुहास बावचे का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो हम दिग्विजय सिंह को जांच में जुड़ने के लिए समन भी कर सकते हैं। हालांकि, दिग्विजय का कहना है कि वे किसी भी पूछताछ के लिए तैयार हैं। 
 
भीमा कोरेगांव मामले की जांच कर रही महाराष्ट्र पुलिस ने कहा है कि उसे नक्सलियों के दस्तावेज में दिग्विजय का नंबर मिला है। पुणे पुलिस के मुताबिक, उस मामले में जून में गिरफ्तार ऐक्टिविस्ट रोना विल्सन को वॉन्टेड नक्सली नेता मिलिंद टेल्टुम्ब्डे ने खत लिखा था, जिसमें कहा गया था कि कई कांग्रेसी नेता हमारी मदद को तैयार हैं। खत में दिग्विजय का फोन नंबर था।
 
दिग्विजय बोले-हर पूछताछ के लिए तैयार हूं
इस मामले में दिग्विजय ने आरोप लगाया कि अपनी असफलता छिपाने के लिए बीजेपी उन पर आरोप लगा रही है। जिस नंबर की बात की जा रही है वह राज्यसभा के रेकॉर्ड में दर्ज सार्वजनिक नंबर है। मैं पिछले चार वर्षों से उसका इस्तेमाल नहीं कर रहा हूं। दिग्विजय ने कहा कि मैं भागने वाला नही हूं। जहां बुलाया जाएगा वहां पूछताछ के लिए हाजिर हो जाऊंगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मुझे देशद्रोही कहा था। मैं खुद चलकर थाने गया। पुलिस ने मुझे लिखकर दिया कि मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं है। मेरे खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी कमियां छिपाने के लिए नक्सलियों का सहारा ले रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी से जुड़े उन लोगों के नाम गिनाए जो कथित तौर पर पिछले दिनों पाकिस्तान के लिए जासूसी करते मध्यप्रदेश में पकड़े गए थे। वे सभी जमानत पर हैं।
 
चार्जशीट में उल्लेख
बताया जा रहा है कि पुणे पुलिस ने जो चार्जशीट दाखिल की है उसमें दिग्विजय सिंह के फोन नंबर का उल्लेख है। पुणे पुलिस ने हाल ही में पांच कार्यकर्ताओं  सुरेंद्र गाडलिंग, शोमा सेन, महेश राउत, रोना विल्सन और सुधीर धावले के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। उन्हें जून में गिरफ्तार किया गया था। यह पत्र 25 सितंबर 2017 का है, जो कॉमरेड प्रकाश नाम के व्यक्ति ने सुरेंद्र को लिखा है। पुलिस सुरेंद्र नाम के इस शख्स को सुरेंद्र गाडलिंग बता रही है। इस पत्र के एक हिस्से में लिखा हुआ है कि कांग्रेस नेता इस प्रक्रिया में सहायता करने के लिए बहुत इच्छुक हैं और आगे के आंदोलन को धन मुहैया करने के लिए भी राजी हुए हैं। इस सिलसिले में, आप हमारे दोस्त से इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। पुलिस के मुताबिक यह नंबर दिग्विजय का है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »