19 Apr 2024, 20:34:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

पंजाब के फिरोजपुर में ISI के लिए जासूसी करने वाला बीएसएफ जवान गिरफ्तार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 4 2018 2:28PM | Updated Date: Nov 4 2018 2:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

फिरोजपुर। भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवान को गिरफ्तार किया गया है। उनके उपर पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने का आरोप लगाया गया है। मसलन पंजाब के फिरोजपुर के ममदोट पुलिस स्टेशन में भारतीय सीमा बल (बीएसएफ ) के 29वीं बटालियन में बतौर ऑपरेटर शेख रियाजउद्दीन के खिलाफ पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने का मामला दर्ज किया गया। शेख रियाजुद्दीन के खिलाफ ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट 1923 और नेशनल सिक्योरिटी एक्ट 1980 के तहत यह मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि रियाजुद्दीन मूलत: महाराष्ट्र के लातूर के रहने वाले हैं और बीएसएफ के 29वीं बटालियन में बतौर ऑपरेटर विगत कई वर्षों से सेवा दे रहे हैं। 
 
बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट की लिखित शिकायत मिलने के बाद आरोपी जवान शेख रियाजुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन और 7 सिम कार्ड बरामद किए हैं। बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि आरोपी जवान ने सरहद की तारबंदी, सड़कों के वीडियो और बीएसएफ यूनिट के अधिकारियों के मोबाइल नंबर पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर के साथ साझा किए हैं। वह फेसबुक, फेसबुक मैसेंजर और मोबाइल के जरिए यह सूचनाएं पाकिस्तान इंटेलिजेंस के एक ऑपरेटिव मिर्जा फैसल के साथ साझा करता था।
 
गिरफ्तार किए गए बीएसएफ जवान को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसके बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि दिवाली के मद्देनजर पंजाब में टेरर अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस शेख रियाजुद्दीन का रिमांड हासिल करने के बाद यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि उससे बरामद किए गए 7 मोबाइल सिम कार्ड आखिर कहां से जारी हुए और उनका असली मालिक कौन है। बता दें कि हाल ही में डीआरडीओ की ब्रह्मोस यूनिट के एक इंजीनियर को जासूसी के मामले में यूपी एटीएस ने नागपुर से गिरफ्तार किया था जो फेसबुक मैसेंजर के जरिए पाकिस्तान के संपर्क में था। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »