29 Mar 2024, 04:37:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

यूएई में लॉटरी विजेता केरल के मरीज के लिए बने जीवनरक्षक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 5 2018 12:01PM | Updated Date: Oct 5 2018 12:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अबूधाबी। संयुक्त अरब अमीरात में हाल ही में 14 करोड़ रुपये की लॉटरी जीतने वाले भारत निवासी मोहम्मद कुन्ही मय्याला केरल के किडनी मरीज के लिए जीवन रक्षक बनकर सामने आये हैं। मय्याला ने कहा कि वह लॉटरी में मिली राशि से अपने एक करीबी रिश्तेदार को किडनी ट्रांसप्लांट में मदद करने जा रहे हैं। मय्याला (42) ने खलीज टाइम्स से बातचीत में कहा, 'वह मेरे अपने भाई की तरह हैं। उनके दोनों गुर्दे निष्क्रिय हैं और वह कई सालों से साप्ताहिक डायलिसिस के साथ संघर्ष कर रहे हैं।
 
मैं शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता कि मैं कितना खुश हूं कि अब मैं उनकी सर्जरी और अन्य आवश्यक चिकित्सा देखभाल के लिए खर्च कर सकता हूं।' उसने बताया कि उसका वह रिश्तेदार भी दो साल पहले तक अबू धाबी में काम करता था लेकिन अपनी स्थिति खराब होने के  बाद वह भारत लौट गया। अबू धाबी के बनी यास में एक परिधान की दुकान में सेल्समैन के रूप में मय्याला पिछले 15 वर्षों से काम कर रहा है। वह विवाहित है और छह और दो वर्ष की उम्र के उसके दो बेटे हैं। उसका परिवार केरल में रहता है।
 
मय्याला ने समझा फ्रॉड कॉल
मय्याला के टिकट नंबर 121013 ने बुधवार को बिग टिकट बम्पर रैफल पुरस्कार जीता। कई अन्य विजेताओं की तरह, मय्याला ने बिग टिकट कार्यालय से फोन आने पर इसे एक घोटाला समझा लेकिन बाद में वेबसाइट चेक करने पर उसे अपनी जीत का एहसास हुआ। मय्याला ने कहा, 'यह मेरे जीवन में एक बड़ा बदलाव है। अब बिग टिकट की वजह से मैं एक घर बना सकता हूं और अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकता हूं। जरूरतमंदों की मदद करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। 
 
बाढ़ पीड़ितों को देंगे जैकपॉट का हिस्सा 
मय्याला ने कहा कि वह केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपने जैकपॉट के एक हिस्सा का भी इस्तेमाल करेगा। उसने कहा, 'मैं राज्य के पुनर्निर्माण के लिए मुख्यमंत्री के निधि में पहले ही योगदान कर चुका था। लेकिन अब मैं और अधिक करने की योजना बना रहा हूं।' यह पूछे जाने पर कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के लिए क्या करेगा, तो लॉटरी विजेता ने कहा कि उसने अभी तक अपनी पत्नी को इसके बारे में नहीं बताया है। उसने कहा, 'मैं अभी तक फैसला नहीं कर पा रहा हूं कि मेरे बच्चों को बताना है या नहीं। बेहतर है कि वे पैसे के मूल्य और साथी मनुष्यों की मदद करने के महत्व को जान सकें।'
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »