29 Mar 2024, 02:57:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

नवाज शरीफ के समय खरीदी गई भैंसों को इमरान खान ने बेची

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 27 2018 3:40PM | Updated Date: Sep 27 2018 5:41PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के कार्यकाल के दौरान उनके लिए "पोषक भोजन की जरुरत" को पूरा करने के लिए खरीदी गई भैंसों की नीलामी गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास में की गई। बताया जाता है कि बोली लगाने के दौरान नीलामीकर्ताओं के बीच गरमागरम बहस भी हुई। भैंसों को खरीदने के लिए आये एक संभावित खरीदार की शिकायत थी की जितना मूल्य तय किया गया है वह ज्यादा है।
 
जियो न्यूज के अनुसार इसके जवाब में प्रधानमंत्री आवास के अधिकारियों कहा कि बोली लगाने वाला तय मूल्य से सहमति नहीं रखता है तो वह जा सकता है। अधिकारियों ने कहा कि बोलीकर्ता को नगद में भुगतान करना होगा। आठ भैंसों को बोली के जरिये बेचा जाना है। अभी तक तीन भैंसों की बिक्री हुई है। एक भैंस तीन लाख 85 हजार रुपए की बिकी है। एक भैंस को तीन लाख रुपए और तीसरी को तीन लाख तीस हजार रुपए में बेचा गया है। तीनों भैंसों को पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल.एन) के कार्यकर्ताओं ने खरीदा है।
 
एक खरीदार हाजी इमदाद अली ने कहा कि बोली के जरिए उसने भैंस अपने नेता नवाज के लिए खरीदी है। उसने कहा - मैं इन जानवरों को अपने फार्म हाउस पर रखूंगा और उसके बाद नवाज शरीफ को भेंट करुंगा। इमरान खान ने प्रधानमंत्री बनने पर फिजूल खर्ची पर लगाम लगाने की घोषणा की थी । खान के अभियान के तहत इस माह के शुरु में प्रधानमंत्री के काफिले के 102 वाहनों में से 61 की नीलामी की गई थी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »