23 Apr 2024, 22:36:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

सीरिया को एस-300 वायुरक्षा प्रणाली की आपूर्ति करेगा रूस

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 25 2018 11:13AM | Updated Date: Sep 25 2018 11:14AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मॉस्को। रूस अगले दो सप्ताह में सीरिया को एस-300 सतह से वायु में प्रहार करने की क्षमता वाली मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति करेगा। रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने सोमवार को बताया कि एक सप्ताह पहले सीरिया द्वारा उसके हवाई क्षेत्र में एक रूसी सैन्य विमान को मार गिराये जाने के बाद ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सीरिया को वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति करने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से रूसी सेना के 15 सदस्य मारे गये थे।      
 
शोइगु ने कहा, 'एक आधुनिक एस-300 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली दो सप्ताह के भीतर सीरिया भेज दी जाएगी। इस प्रणाली से सीरियाई सेना की युद्धक क्षमता में इजाफा होगा। रूस सीरियाई विमान निरोधक इकाइयों को रूसी ट्रैकिंग और दिशासूचक प्रणालियों से लैस करेगा ताकि वे उसके देश के विमानों को पहचान सके।' रूस ने हालांकि अपना विमान गिराये जाने के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया था क्योंकि इजरायल के विमान के सीरियाई सीमा में हमले के बाद सीरिया ने जवाबी हमला किया था और रूसी विमान उसी हमले की चपेट में आ कर गिर गया था।
 
रूस का आरोप है कि इजरायल ने ऐसी खतरनाक स्थितियां उत्पन्न की जिसके कारण उसका विमान गिर गया। वहीं इजरायल का कहना है कि उसने रूस के सहयोगी असद को निशाना बनाकर हमला नहीं किया था बल्कि वह हिजबुल्ला को हथियारों की आपूर्ति बाधित करने का प्रयास कर रहा था। गौरतलब है कि रूस ने अप्रैल में ही संकेत दे दिए थे कि सीरिया को एस-300 विमानों की आपूर्ति की जाएगी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »