29 Mar 2024, 00:55:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

देश के रहने लायक बेहतरीन शहरों में इंदौर आठवें नंबर पर, ये हैं टॉप 10 शहर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 14 2018 11:06AM | Updated Date: Aug 14 2018 11:07AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल देश के रहने लायक सबसे बेहतरीन 10 शहरों में शुमार हो गए हैं। यह खुलासा केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के जीवन सुगमता सूचकांक यानी लिवेबिलिटी इंडेक्स से हुआ है। मंत्रालय ने सोमवार को देश के सबसे अच्छे रहने लायक शहरों की सूची जारी की है। इस सूची में इंदौर आठवें और भोपाल दसवें स्थान पर है, जबकि देश की राजधानी दिल्ली इस सूची में 65वें स्थान पर है। इस सूची में उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू और कर्नाटक का एक भी शहर टॉप-10 में जगह नहीं बना सका है।
 
111 बड़े शहरों की इस सूची में उत्तरप्रदेश का रामपुर शहर सबसे अंतिम पायदान पर है। इस सूची में पुणे पहले नंबर पर, नवी मुंबई और ग्रेटर मुंबई क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे। चौथे नंबर पर तिरुपति, पांचवें नंबर पर चंडीगढ़, छठे नंबर पर ठाणे, 7वें नंबर पर रायपुर, आठवें नंबर पर इंदौर, नौवें नंबर पर विजयवाड़ा और दसवें नंबर पर भोपाल है। चेन्नई को 14वीं रैंक मिली है। कोलकाता ने सर्वेक्षण में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था।
 
चार मापदंडों पर हुआ सर्वे
जीवन सुगमता सूचकांक चार 
मानदंडों-शासन, सामाजिक संस्थाओं, आर्थिक एवं भौतिक अवसंरचना पर आधारित है। 
- इसमें सभी 111 स्मार्ट शहरों और वैसे शहर जिनकी आबादी 10 लाख से ज्यादा थी उन्हें इसमें शामिल किया गया। 
- पहले इस सर्वे में 116 शहरों को शामिल किया जाना था, लेकिन हावड़ा, न्यू टाउन कोलकाता और दुगार्पुर ने इस सर्वे में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया।
- नया रायपुर और अमरावती सर्वे के पैरामीटर में फिट नहीं बैठे क्योंकि ये ग्रीनफील्ड सिटी हैं।
100 अंक के जरिये 15 कैटिगरी
सर्वे में शहरों को 100 अंकों के जरिये 15 कैटिगरी और 78 मानकों पर कसा गया। 
संस्थानिक और सोशल पैरामीटर के 25-25 अंक निर्धारित थे। 
सबसे ज्यादा नंबर फिजिकल पैरामीटर के थे और 5 अंक इकनॉमिक पैरामीटर के थे। 
इन सभी शहरों की रैंकिंग इन्स्टीट्यूशनल, सोशल, इकोनॉमिक और फिजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर के आधार पर है। 
इसके लिए जो मानक तय किए गए हैं उनमें इन्स्टीट्यूशनल में नवी मुंबई, तिरुपति और करीम नगर शीर्ष शहरों में हैं।
 
इन शहरों को मिली यह रैंक
अगर उत्तरप्रदेश की बात करें तो यहां टॉप 50 में सिर्फ चार शहरों को ही शामिल किया गया है। बनारस- 33वें नंबर पर, झांसी 34 वें नंबर पर, गाजियाबाद 46वें नंबर पर, रायबरेली 49 वें नंबर पर हैं। हरियाणा का गुडगांव 88वें नंबर पर है। उत्तराखंड में सिर्फ एक शहर को ही रहने लायक बताया गया है जिसमें देहरादून शामिल है। देहरादून  80वें स्थान पर है। 
 
इसलिए बनाया लिविंग इंडेक्ससरकार ने लिविंग इंडेक्स इसलिए बनाया गया है ताकि शहरों को ग्लोबल और नेशनल मानकों के साथ-साथ अपना आकलन करने में सहायता मिल सके। इसके अलावा शहरों को शहरी नियोजन और प्रबंधन को और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। 
 
ये हैं टॉप 10 शहर
1. पुणे
2. नवी मुंबई
3. ग्रेटर मुंबई
4. तिरुपति
5. चंडीगढ़
6. ठाणे
7. रायपुर
8. इंदौर
9. विजयवाड़ा
10. भोपाल
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »