17 Apr 2024, 02:57:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

इस्लामाबाद। क्रिकेट जगत से सियासी गलियारे में कदम रखने वाले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने 11 अगस्त को अपने प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दक्षेस (सार्क) नेताओं को अपने शपथ ग्रहण समारोह में बुला सकते हैं।
 
गौरतलब है कि भारत में भारी बहुमत से जीतने के बाद वर्ष 2014 में मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में सार्क नेताओं को बुलाया था। पाक चुनाव में इमरान खान की पार्टी सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरी है।  रीपोटों के मुताबिक इस संबंध में इमरान खान अपनी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के वरिष्‍ठ नेताओं से चर्चा कर रहे हैं। उल्‍­लेखनीय है कि 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्‍­ता में आए थे तो उन्‍­होंने पाकिस्‍­तान के तत्‍­कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ समेत सार्क देशों के नेताओं को अपने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया था। नवाज शरीफ समेत ये नेता आए भी थे।
 
सूत्रों के मुताबिक मोदी की तर्ज पर ही इमरान खान भी ऐसा करने की सोच रहे हैं। यह भी कहा जाता है कि अपने चुनावी अभियान में भी इमरान खान ने काफी हद तक पीएम मोदी की स्‍­टाइल को अपनाया था। इस संबंध में जम्‍­मू-कश्‍­मीर के पूर्व मुख्‍­यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे भारत और पाकिस्‍­तान के बीच अच्‍­छे संबंध होंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »