20 Apr 2024, 07:24:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

इस बात के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने की नॉर्थ कोरिया की तारीफ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 26 2018 10:53AM | Updated Date: Jul 26 2018 10:53AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कंसास सिटी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ अपने अच्छे संबंधों का बखान करते हुए प्योंगयोग द्वारा अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण केन्द्र को बंद किए जाने संबंधी खबरों का स्वागत किया। ट्रंप ने कंसास सिटी के मिजूरी में पूर्व सैनिकों के एक कार्यक्रम में कहा कि उपग्रह से ली गई नई तस्वीरों में दिख रहा है कि उत्तर कोरिया ने एक अहम मिसाइल परीक्षण स्थल को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और हम इसकी सराहना करते हैं। सिंगापुर में 12 जून को किम के साथ शिखर वार्ता का कोई ठोस नतीजा नहीं निकलने की आलोचनाओं पर पलटवार करते हुए ट्रंप ने कहा कि किम के साथ करीबी के फायदे हो रहे हैं।
 
ट्रंप ने कहा, चेयरमैन किम के साथ हमारी शानदार बैठक हुई थी और ऐसा लग रहा है कि इसका लाभ हो रहा है। शिखर वार्ता के बाद ट्रंप ने ऐलान किया था कि उत्तर कोरिया की ओर से परमाणु हमले का खतरा खत्म हो गया है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्टो में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर प्रगति की गति को लेकर नाराज हैं। अमेरिकी वेबसाइट 38 नॉर्थ ने सोमवार को तस्वीरें प्रकाशित की जिसमें यह दिखाई दे रहा है कि उत्तर कोरिया ने एक इमारत और रॉकेट - इंजन टेस्ट स्टैंड को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसका इस्तेमाल तरल ईंधन वाले इंजनों का परीक्षण करने में किया जाता था। 
 
38 नॉर्थ के विश्लेषक जोसेफ बमुर्डेज ने इस कदम को ट्रंप से किए गए वादे को पूरा करने के वास्ते किम के लिए पहला कदम बताया। माइक पोम्पिओ ने कहा कि यह तस्वीरें सिंगापुर में शिखर वार्ता के दौरान ट्रंप से किम द्वारा किए गए वादों के अनुसार पूरी तरह संगत हैं। पोम्पिओ ने आज कैलिफोर्निया में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम इंजन परीक्षण स्थल को बंद करते समय वहां निरीक्षकों की मौजूदगी पर जोर दे रहे हैं। उनके पूर्ण निरस्त्रीकरण की आवश्यकता है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »