28 Mar 2024, 19:06:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

बहुमत नहीं आने पर गठबंधन संभव : राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 22 2018 11:31AM | Updated Date: Jun 22 2018 11:31AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्तांबुल। तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन ने कहा है कि रविवार को हुए चुनाव में यति उनकी सत्तारूढ़ ए के पार्टी संसद में बहुमत पाने में नाकाम रहती है तो गठबंधन बनाया जा सकता है। एर्दोगन ने बुधवार को क्रॉल रेडियो एफएम को दिये साक्षात्कार में इस आशय की बात कही। उन्होंने कहा, 'यदि 300 से कम सीटें मिलतीं हैं तो गठबंधन की तलाश शुरू हो सकती है।'
 
उन्होंने हालांकि कहा कि इसकी 'बहुत कम' संभावना है। मतदान से मिले संकेतों के मुताबिक चुनाव में एर्दोगन राष्ट्रपति पद के लिए दूसरे स्थान पर खिसक सकते हैं और उनकी ए के पार्टी 600 सदस्यीय एसेंबली में अपना बहुमत खो सकती है। यह अप्रैल में चुनाव की घोषणा के समय जतायी गयी संभावनाओं के काफी करीब है। ए के पार्टी ने चुनाव से पूर्व राष्ट्रवादी एमएचपी के साथ तालमेल किया था जबकि विपक्षी दलों ने भी गठबंधन बनाया। एमएचपी नेता डेवलेट बाहसेली ने कहा कि यदि एकेपी के साथ उनका गठबंधन संसद में बहुमत पाने में विफल रहता है तो फिर से चुनाव हो सकता है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »