29 Mar 2024, 06:32:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

इजरायली हमलों में मारी गई नर्स के जनाजे में उमड़े हजारों लोग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 4 2018 10:20AM | Updated Date: Jun 4 2018 10:20AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गाजा। फिलिस्तीन में इजरायली हमलों में मारी गई एक युवा नर्स के जनाजे में हजारों लोग जुटे। 21 वर्षीय रजान अल-नजर गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय की वॉलंटिअर थीं। शुक्रवार को खान यूनीस के पास रजन के सीने पर गोली लगने की वजह से उनकी मौत हो गई थी। एंबुलेंस और मेडिकल कर्मी भी इस जनाजे में शामिल हुए।
 
रजन के पिता ने इस दौरान खून से लथपथ वही सफेद मेडिकल जैकेट पकड़ा था, जो हमले के वक्त रजन ने पहना था। रजान के रिश्तेदारों के मुताबिक, नजर सीमा-पार हफ्तों से जारी हिंसा के दौरान घायलों के इलाज में मदद किया करती थीं। मार्च के आखिर में शुरू हुई इस हिंसा में अब तक 115 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें नजर दूसरी महिला थी। 
 
अंतिम संस्कार के बाद, दर्जनों लोग बाड़ तक गए और दूसरी तरफ मौजूद इजरायली सैनिकों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजरायली हमले में 5 प्रदर्शनकारी घायल हो गए। फिलिस्तीन के आरोपों के जवाब में इजरायल ने कहा कि उसने सिर्फ विरोध प्रदर्शन की आड़ में सीमा पार करने की कोशिश कर रहे लोगों पर गोलियां चलाई हैं। बता दें कि कुछ हफ्तों पहले गाजा-इजरायल सीमा पर भयानक हिंसा हुई थी और इजरायली सुरक्षाबलों के हाथों कम से कम 100 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए थे। मारे गए फिलस्तीनी यरूशलम में अमेरिकी दूतावास खुलने का विरोध कर रहे थे। 
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »