29 Mar 2024, 19:49:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

पीएम मोदी ने सिंगापुर में किया सीमापार भुगतान प्रणाली का शुभारंभ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 1 2018 10:59AM | Updated Date: Jun 1 2018 11:00AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सिंगापुर। भारत एवं सिंगापुर डिजीटल भुगतान के नए युग का आगाज करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) और सिंगापुर के नेटवर्क फॉर इलैक्ट्रॉनिक ट्रांसफर सिस्टम (नेट्स) के बीच सीमापार भुगतान प्रणाली का शुभारंभ किया। मैरीना बे सैंड्स कन्वेंशन सेंटर में कृत्रिम मेधा, फिनटेक और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में भारतीय एवं सिंगापुर के स्टार्ट अप्स के एक कार्यक्रम में मोदी ने दो भुगतान एप्स -'एसबीआई पे' और 'भीम' का भी उद्घाटन किया।
 
एसबीआई एप से एनपीसीआई के संबद्धता से रुपए में धन का आदान प्रदान संभव होगा। फिनटेक दोनों देशों के बीच सहयोग के नये क्षेत्रों में से एक है। इसके अलावा द्विपक्षीय सहयोग के विषयों में कौशल विकास एवं स्मॉर्ट सिटी के क्षेत्र भी शामिल हैं। मोदी के डिजीटल इंडिया की पहल में सिंगापुर के फिनटेक उद्यमियों के लिए अपार संभावनायें खुल गयी हैं। भारत में बढ़ते उपभोक्ता बाजार और डिजीटल भुगतान रुझान से सीमापार भुगतान गेटवे में सिंगापुर की कंपनियां अवसरों का लाभ उठाने की सोच रही हैं।
 
भारत के रणनीतिक भागीदार आसियान देश
हमारी एक्ट ईस्ट नीति में मलेशिया एक महत्वपूर्ण रणनीतिक सहयोगी और प्राथमिकता वाला देश है। मोहम्मद (92) ने 10 मई को मलेशिया के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। उन्होंने मलेशिया में 1957 से शासन कर रहे बारिसान नेशनल (बीएन) गठबंधन को चुनाव में परास्त करने वाले विपक्षी गठजोड़ का नेतृत्व किया था। मोदी की मलेशिया यात्रा का उद्देश्य रक्षा और व्यापार सहित विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उसके साथ भारत के रिश्तों को और अधिक बेहतर करना है। इस दौरान मोदी और मोहम्मद व्यापार एवं निवेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय रिश्ते गहरे करने के उपायों पर विचार किया। मोदी की मलेशिया की यह दूसरी यात्रा है।
 
इससे पहले वह 2015 में भी मलेशिया आए थे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक 'आसियान के तीन देश इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर भारत के रणनीतिक भागीदार हैं और भारत सरकार आसियान क्षेत्र के साथ अपने संबंधों को बहुत तबज्जो देती है तथा आसियान के प्रत्येक सदस्य देश के साथ  सरकार 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' के तहत अपने संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए कृतसंकल्प है।
 
इंडोनेशिया के साथ 15 करार
प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में गुरुवार सुबह मलेशिया की राजधानी कुलालालंपुर पहुंचे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक टवीट् कर कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में कुआलालंपुर पहुंचे, उन्होंने अपने समकक्ष डॉ. महातिर बिन मोहम्मद से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग तथा रणनीतिक भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया।
 
मोदी ने एक टवीट् कर कहा 'डॉ. महातिर मोहम्मद से मिलकर काफी खुशी हुई और जिस गर्मजोशी के साथ उन्होंने मेरा स्वागत किया उसके लिए धन्यवाद, भारत और मलेशिया के संबंधों को और प्रगाढ़ करने के लिए काफी सकारात्मक बातचीत हुई है।' विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने टवीट् करते हुए कहा कि इस दौरान मोदी ने डॉ. मोहम्म्द को मलेशिया का प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई भी दी।  मलेशिया के साथ सहयोग बढ़ाने पर चर्चा के बाद प्रधानमंत्री मोदी सिंगापुर के लिए रवाना हुए।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »