28 Mar 2024, 22:45:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कुमारस्वामी बोले - गठबंधन सरकार सबसे बड़ी चुनौती

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 23 2018 10:45AM | Updated Date: May 23 2018 10:46AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कांग्रेस-जेडीएस के बीच सत्ता में भागीदारी को लेकर फॉमूर्ला तय हो गया है। हालांकि, इसकी पुष्टि अभी सिर्फ कांग्रेस ने की है। कांग्रेस के कोटे से 22 विधायक मंत्री बनेंगे। वहीं, जेडीएस प्रमुख कुमारस्वामी के मुख्यमंत्री बनने के अलावा जेडीएस के हिस्से से 11 अन्य विधायक मंत्री बनेंगे। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने इसकी पुष्टि की। इस बीच, कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि अगले पांच साल कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार चलाना आसान नहीं होगा। यह मेरी जिंदगी की बड़ी चुनौती होगी।
 
मैं यह उम्मीद नहीं करता कि मैं आसानी से मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर सकूंगा। कांग्रेस के जी परमेश्वर राव कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री और के आर रमेश कुमार स्पीकर के तौर पर शपथ लेंगे।येदियुरप्पा ने इलेक्शन कमीशन को लिखा पत्र, चुनाव में गड़बड़ियों का आरोप
 
 भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर कर्नाटक चुनाव में कथित गड़बड़ियों की शिकायत की है। येदियुरप्पा का कहना है कि विजयनगर के मानागुली गांव में वीवीपीएटी मशीन लावारिस हालत में मिली है। यह बताता है कि चुनाव में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हुई हैं। हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इसे गंभीरता से लेगा।
 
इससे पहले कुमारस्वामी ने सरकार में 30-30 महीने के बंटवारे का फॉमूर्ला खारिज कर दिया था। वहीं, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि सभी मूल्यों को ध्यान में रखते हुए हमें सत्ता में हमारा हिस्सा मिलना चाहिए।  मंत्रिमंडल में बंटवारे के मुद्दे पर चर्चा के लिए कुमारस्वामी सोमवार को दिल्ली में राहुल गांधी से मिलने उनके घर पहुंचे। इससे पहले उन्होंने बसपा अध्यक्ष मायावती से मुलाकात की और चुनाव में साथ देने के लिए शुक्रिया कहा।
 
ये नेता भी हो सकते हैं शपथ समारोह में शामिल
सोनिया और राहुल के अलावा कुमारस्वामी ने मायावती से भी दिल्ली में मुलाकात की। बसपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भी शपथ ग्रहण में शामिल होने की संभावना है।- इनके अलावा गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों में पिनाराई विजयन (केरल), अरविंद केजरीवाल (दिल्ली), ममता बनर्जी (प. बंगाल), के चंद्रशेखर राव (तेलंगाना), एन चंद्रबाबू नायडू (आंध्र प्रदेश) के शपथ ग्रहण में शामिल होने की उम्मीद है।
 
कुमारस्वामी ने सीपीआई महासचवि सीताराम येचुरी को फोन पर शपथ ग्रहण में आने का न्योता दिया है। जेडीएस-कांग्रेस सत्ता में 30-30 महीने की साझेदारी करने की खबरें हैं। कुमारस्वामी से इसी पर सवाल किया गया था। इस पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है। कुमारस्वामी ने सोमवार को सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात की।
 
उन्होंने कहा कि मैंने दोनों नेताओं से शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहने का निवेदन किया,जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। उधर, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार बनाने पर फैसला हमारा हाईकमान करेगा। हम एक राष्ट्रीय पार्टी हैं। जेडीएस को हमने समर्थन दिया है, जो एक क्षेत्रीय पार्टी है। सभी मूल्यों के साथ हमें ये ध्यान रखना होगा कि हमने समर्थन दिया है तो हमें सत्ता में हिस्सा मिले।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »