08 Nov 2024, 23:15:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news

इजरायल द्वारा लेबनान पर बमबारी, हिज्बुल्लाह के 200 ठिकानों पर अटैक, 60 लड़ाकों की मौत का दावा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 3 2024 4:03PM | Updated Date: Oct 3 2024 4:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर इजरायली सेना के हमले जारी हैं। इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने दावा किया है कि लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान हिज्बुल्लाह के 200 से ज्यादा ठिकानों पर हमला किया गया, जिसमें लगभग 60 लड़ाके मारे गए हैं।आईडीएफ ने जारी बयान में बताया कि रातभर में दक्षिणी लेबनान के बिंट जेबिल के टाउन हॉल में छिपे हिज्बुल्लाह के लगभग 15 लड़ाके इजरायली हमले में मारे गए हैं। इजरायल का दावा है कि टाउन हॉल का इस्तेमाल हिज्बुल्लाह हथियारों को रखने के लिए करता था। 

इसके अलावा, इजरायली सेना ने हिज्बुल्लाह लड़ाकों के एक ग्रुप पर भी ड्रोन अटैक किया। आईडीएफ ने बताया कि गुरुवार सुबह दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के दो लड़ाकों ने सैनिकों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद उनपर ड्रोन अटैक किया गया। इस ड्रोन अटैक में दोनों लड़ाके मारे गए। 

आईडीएफ का कहना है कि रामिम रिज इलाके में भी हिज्बुल्लाह के कई लड़ाके मारे गए हैं। ये वो लड़ाके थे, जिन्होंने इजरायल पर मिसाइलें दागी थीं। इजरायली सेना का कहना है कि लड़ाकू विमानों ने हाल ही में दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली इमारतों, हथियार डिपो, चेकपोस्ट और बाकी इन्फ्रास्ट्रक्चर समेत 200 से ज्यादा ठिकानों पर बमबारी की है।

इजरायली सेना पूरे दक्षिणी लेबनान में फैल चुकी है। इजरायल की नेशनल सिक्योरिटी कैबिनेट ने कहा कि यह हिज्बुल्लाह के खिलाफ अगले चरण की लड़ाई है। करीब 50 साल में यह चौथी बार है जब इजरायली सेना लेबनान की जमीन पर पहुंची हैं। 2006 में चले 34 दिन लंबे युद्ध के बाद यह पहली बार है।

इजरायली सेना इसे सीमित जमीनी ऑपरेशन कह रही है। जिसमें वायुसेना भी मदद कर रही है। आसमान से बम और मिसाइल गिराकर जमीनी फौज के लिए रास्ता साफ किया जा रहा है। इसके अलावा अर्बन वॉर लेबनान की गलियों और सड़कों पर हो रही है। इजरायल ने कहा है कि वो लंबे समय तक लेबनान पर कब्जा नहीं करेगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »