29 Mar 2024, 20:02:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

चीन ने इन्‍वेंट किया दुनिया का सबसे बड़ा रेडियों टेलिस्‍कॉप

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 17 2020 1:15AM | Updated Date: Jan 17 2020 1:57AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चीन। चीन ने इन्‍वेंट किया दुनिया का सबसे बड़ा रेडियों टेलिस्‍कॉप, रेडियों टेलिस्‍कॉप को बनाने के बाद अब इसकी इस्तेमाल की शुरूआत करने की घोषणा कर दी है। 3 साल तक लगातार ट्रायल के बाद रेडियों टेलिस्‍कॉप ये तैयार किया है  चीन के गुइझोऊ प्रांत में स्थापित टेलीस्कोप 20 साल में बनकर तैयार हुआ है।यह टेलिस्कॉप बीते वर्ष सितंबर 2016 से यह ट्रायल पर था।जिसके बाद अब चीन के राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग के अधिकारी शेन जूलिन ने बताया है कि इस रेडियो टेलिस्कॉप को विश्व भर के खगोलविदों के लिए खोल दिया जाएगा।
 
चीन के इस विशाल टेलिस्कॉप की काफी विशेषताएं बताए गई है जिनमें बताया गया है कि यह टेलिस्कॉप एक सेकंड में 38 जीबी डेटा जानकारी जुटाने में सक्षम है और इस टेलिस्कॉप में 4450 पैनल लगे हुए है।चीन के इस फास्ट टेलीस्कोप को बनाने 1207 करोड़ रुपए खर्च किए गए है। वहीं इसकी लंबाई 30 फुटबॉल के मैदान के बराबर बताई गई है।चीन का यह टेलिस्कॉप आकारयह टेलीस्कोप प्यूर्टोरिका की अरेसिबो ऑब्जर्वेटरी से 2.5 गुना ​अधिक संवेदनशील बनाया गया है।
 
प्यूर्टोरिका स्थित ऑब्जर्वेटरी में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सिंगल डिश रेडियो टेलीस्कोप बना हुआ है। चीन के इस रेडियों टेलिस्कॉप को बनाए जाने का उद्देश्य सुदूर अंतरिक्ष में जीवन की खोज करने के साथ ही एलियंस का भी पता लगाना है।चीन ने इसे फाइव हंड्रेड मीटर अपर्चर स्फेरिकल रेडियों टेलीस्कोप या फास्ट नाम दिया गया है। चीन का यह टेलीस्कोप अब तक करीब 44 पल्सर की खोज कर चुका है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »