29 Mar 2024, 11:03:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

शाह ने 100 फीट ऊंचे तिरंगे तथा विभिन्न रेलवे सुविधाओं का लोकर्पण किया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 12 2020 1:29AM | Updated Date: Jan 12 2020 1:30AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गांधीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री तथा गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अमित शाह ने आज यहां गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में 100 फीट की ऊंचाई पर लहराने वाले विशाल तिरंगे के अलावा पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर प्रदान की गई विविध यात्री सुविधाओं का लोकार्पण किया। 
 
रेलवे के प्रवक्ता प्रदीप शर्मा ने बताया कि शाह द्वारा गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीयता के प्रतीक 100 फीट ऊंचे तिरंगे के अलावा कलोल स्टेशन पर यात्री सूचना प्रणाली, साबरमती (धर्मनगर) स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक चार्ट डिस्प्ले सिस्टम, चांदलोडिया स्टेशन पर यात्री सूचना प्रणाली तथा क्लॉक की सुविधा, छारोड़ी और साणंद स्टेशनों पर रेल लेवल प्लेटफॉर्म को हाई लेवल प्लेटफॉर्म में बदलने के कार्य तथा गांधीनगर कैपिटल, साबरमती (धर्मनगर), साबरमती (सेंट्रलजेल), मोटी आदरज, खोडियार, डभोड़ा और रखियाल रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सुविधा सहित विभिन्न यात्री सुविधाओं का लोकार्पण किया गया ।
 
इस मौके पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद थे। शर्मा ने कहा कि गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर 16.53 लाख रूपये की लागत से भव्य राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया गया है, जो यात्रियों में गर्व एवं राष्ट्रीयता की भावना को जगायेगा । साथ ही यात्री सूचना प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिक चार्ट डिस्प्ले सिस्टम तथा फ्री वाई-फाई जैसी अन्य यात्री सुविधाएँ भारत सरकार के डिजिटल इंडिया के प्रयासों को गति प्रदान करेंगी । यात्री सूचना प्रणाली के अंतर्गत प्लेटफॉर्मों पर कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, जीपीएसए ने बल घड़ियां, प्लेटफॉर्मों पर ट्रेन एराइवल एवं डिपार्चर बोर्ड शामिल हैं । साणंद स्टेशन पर 1.2 करोड़ रुपये की लागत से 24 डिब्बों की ट्रेनों को समाहित करने के लिए प्लेटफॉर्म नम्बर 2 एवं 3 के विस्तार के साथ-साथ प्लेटफॉर्म के लेवल में वृद्धि तथा छारोड़ी स्टेशन पर 77.5 लाख रु. की लागत से प्लेटफॉर्म नम्बर 1 की प्लेटफॉर्म सतह में वृद्धि की गई है, जिस से ट्रेनों में चढ़ते/उतरते समय यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी । इस समारोह में अहमदाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा भी उपस्थित थे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »