29 Mar 2024, 04:07:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

तुर्की में जहरीली गैस की चपेट में आयी 100 छात्राये अस्पताल मे भर्ती

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 13 2019 6:29PM | Updated Date: Dec 13 2019 6:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अंकारा। तुर्की के कोरम प्रांत के ओस्मानिक जिले में ओमेर डेरिंडरे साइंस हाई स्कूल डोरमेटरी की कम से कम 100 छात्रों को संदिग्ध जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड की चपेट में आने के बाद गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोरम के गवर्नर कार्यालय ने एक बयान में कहा कि स्थानीय समयानुसार 0540 बजे ओमेर डेरिंडरे स्कूल की 103 छात्राये लीक हो रही जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की चपेट में आ गयी थी
 
जिसके बाद उन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। बयान के अनुसार तुर्की आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण स्कूल भवन की जांच कर रहा है। अस्पताल में भर्ती 20 छात्राओं को मेडिक्स द्वारा सहायता प्रदान की गई जबकि पांच को गहन चिकित्सा कक्षा में रखा गया है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने घटना के बारे में कॉरम के गवर्नर मुस्तफा सिफ्सी के साथ बातचीत की है और सभी छात्राओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »