19 Apr 2024, 19:54:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

पाकिस्तान के ड्रोन चुनौती, BSF निपटने के लिए तैयार : जामवाल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 23 2019 1:34AM | Updated Date: Nov 23 2019 1:55AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जम्मू। सीमा सुरक्षा बल, जम्मू फ्रंटियर के महानिदेशक एन एस जामवाल ने शुक्रवार को कहा कि सीमाओं पर पाकिस्तान के ड्रोन विमानों को भेजना एक चुनौती है लेकिन बल इस तरह की किसी भी चुनौती से  निपटने में पूरी तरह सक्षम है। जामवाल ने बीएसएफ इंटर फ्रंटियर रेसलिंग चैम्पियनशिप के समापन समारोह के दौरान शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि जम्मू फ्रंटियर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन विमान को देखे जाने की कोई घटना सामने नहीं आयी है लेकिन समीपवर्ती राज्यों में इसे देखा गया है। उन्होंने कहा कि वह आश्वस्त करते हैं कि अगर हमारे क्षेत्र में ऐसी कोई चुनौती आती है तो बीएसएफ उससे निपटने के लिए पूरी तैयार है।
 
उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक पूरी तरह प्रशिक्षित हैं और सीमा पार से होने वाली ऐसी किसी भी घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सीमा पार से सुरंग खोदे जाने, हथियारबंद घुसपैठ, स्रिपर हमले और हाल ही में ड्रोन की घटनाएं वाकई में चुनौती हैं लेकिन हमारे जवान इनसे निपटने में पूरी तरह सक्षम है और सीमाओं पर पूरी तरह सजग हैं। सीमा पार से आतंकवादियों के भारतीय सीमा में घुसने के लिए तैयार रहने संबंधी एक सवाल पर उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आतंकवादियों के आने  की बात कही जा रही है लेकिन हमारे जवान पूरी तरह तैयार हैं और उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »