19 Apr 2024, 08:05:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

एक विजिटिंग कार्ड ने बदल दी इस कामवाली ताई की जिंदगी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 13 2019 1:57PM | Updated Date: Nov 13 2019 1:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पुणे। पुणे शहर के बावधान इलाके में रहने वाली एक काम वाली बाई का विजिटिंग कार्ड सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जिससे उन्हें देश भर से लोग नौकरी का ऑफर दे रहे हैं। दरअसल, हाउस मेड गीता काले की कुछ दिन पहले नौकरी छूट गई थी। वह काफी परेशान थी। परेशान देख उसकी परिचित और पेशे से एक निजी कंपनी में ब्रांडिंग और मॉर्केटिंग सीनियर मैनेजर धनश्री शिंदे ने उसका विजिटिंग कार्ड डिजाइन किया। 
 
गीता घरों में जाकर झाडू़-पोछा-बर्तन व खाना बनाने का काम करती है, लेकिन पिछले दिनों कुछ ऐसा हुआ कि उसके पास मुंबई तक के लोगों ने फोन करके काम करने के लिए कहा। दरअसल, गीता का एक विजिटिंग कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इसी कार्ड के वायरल होने के बाद से गीता के पास काम के लिए इतने फोन आ रहे हैं कि उन्होंने अपना फोन ही बंद कर लिया। इस विजिटिंग कार्ड में गीता के नाम और फोन नंबर के साथ ही यह भी लिखा है कि वह क्या-क्या काम करती है और काम के कितने रुपए लेती है। कार्ड के अंत में लिखा है 'आधार कार्ड वेरीफाइड'। जब यह कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो गीता के पास काम का मानों अंबार ही लग गया।
 
 गीता बताती हैं कि विजिटिंग कार्ड बनाने का आइडिया मार्केटिंग प्रोफेशनल धनश्री शिंदे का था। गीता धनश्री के घर काम करती हैं। कुछ दिन पहले गीता का एक घर का काम छूट गया, जिससे वह काफी परेशान थी। धनश्री ने गीता की मदद करने की ठानी और उसका विजिटिंग कार्ड बनाकर कई वॉटसएप गु्रप्स पर भेजा। साथ ही बिल्डिंग के गाड्र्स और अन्य कर्मचारियों को भी​ विजिटिंग कार्ड दिए, क्योंकि वे अन्य घर के सदस्यों से संपर्क में रहते हैं। उन्हीं में से कुछ लोगों ने उसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »