29 Mar 2024, 18:21:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मोदी बोले - पाकिस्तान को पानी जाने नहीं देंगे, नशा आने नहीं देंगे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 19 2019 5:17PM | Updated Date: Oct 19 2019 5:26PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मल्लेकां(सिरसा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम पाकिस्तान को पानी जाने नहीं देंगे तथा नशा को आने नहीं देंगे।   उन्होंने कहा कि भारत के सिंचित जल से पाकिस्तान के खेत लहलहाएं और हमारे देश के किसान के खेत सूखे यह नहीं चलेगा। पाकिस्तान भारत में नशा भेजकर युवाओं के भविष्य को तबाह करना चाहता है। प्रधानमंत्री आज सिरसा के गांव मल्लेकां स्थित अनाज मंडी में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
 
उन्होंने सिरसा को पीर फकीरों की धरती पुकारते हुए नमन किया और कहा कि संगठन में काम करते समय किसी वक्त मैं यहां आया था तथा आज पुराने लोगों को देखकर खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव जी की 550 वीं जयंती पर्व की तैयारी चल रही है। हिंद-पाक बंटवारे के बाद हमारे लोग करतारपुर साहिब के दूरबीन से ही दर्शन करते रहे। कांग्रेस सरकार इस चार किलोमीटर के फासले को दूर नहीं कर सकी। भाजपा सरकार कारिडोर का निर्माण कर इस दूरी को खत्म कर रही है। 
 
 उन्होंने कहा कि कपूरथला से गोबिंदवाल तक मार्ग को गुरू नानक मार्ग नाम दिया जाएगा। मैंने वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर पहली सभा हरियाणा के रेवाड़ी में की थी तथा आज हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार का समापन भी सभा कर रेवाड़ी में ही करूंगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पता नहीं कांग्रेस को किसका डर सता रहा था कि नदियों पर डेम नहीं बनाए जिससे पानी का सही उपयोग नहीं होने से दिक्कत हुई है। सात दशकों तक की सरकारों ने सार्थक कदम नहीं उठाए,पानी पाक जाता रहा सरकारें देखती रहीं। उन्होंने उपस्थित लोगों से सवाल किया कि जिस पानी पर हमारा हक है वह पाक जाना चाहिए जिस पर उपस्थित भीड़ ने एक सुर में कहा कि नहीं। 
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »